अमलीपदर तहसील क्षेत्र ग्राम गोहरापदर भाजपा मंडल में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रधानमंत्री मोदी जी के डॉक्यूमेंट्री फिल्म का हुआ प्रदर्शन
अमलीपदर _गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले नवीन तहसील अमलीपदर क्षेत्र ग्राम गोहरापदर में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से शुभारंभ होकर पूरे देश मे कार्यक्रम हो रहा है आज भाजपा मंडल गोहरापदर में सेवा पखवाड़ा के तहत शासकीय महाविद्यालय एवं हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवनी पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन हुआ और साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में युवाओं विद्यार्थियों जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा आयोजन को सफलता दिलाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के पूजन-अर्चन से हुआ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म को देखा वहीं महाविद्यालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया साथ ही स्कूल प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया जिससे वातावरण और अधिक प्रेरणादायी बन गया भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता को बताया कि सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत स्वास्थ्य परीक्षण एवं एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण करना जैसे कार्यक्रम समाजहित में सकारात्मक संदेश देते हैं और सभी को प्रेरित करते हैं प्रधानमंत्री मोदी जी का जीवन सेवा और समर्पण का उदाहरण है उसी भाव को आगे बढ़ाने का अवसर हमें आज मिला है इस अभियान से समाज में जागरूकता और सेवा भाव दोनों का विस्तार होगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी,महाविद्यालय के अध्यक्ष तानसिंह मांझी,अजा मोर्चा जिला महामंत्री चैनसिंह कश्यप, भाजयुमो जिला विशेष आमंत्रित सदस्य चंद्रप्रकाश साहू,प्राचार्य डॉ.टी.एस.सोनवानी,सहायक प्राध्यापक महेंद्र कुमार साहू,सहायक प्राध्यापक एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सनत कुमार,अतिथि व्याख्याता डॉ.रेवचन्द दंता,पंकज तिवारी,देवदत्त,कार्यालय कर्मचारी नवीन बघेल,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।