उत्तर प्रदेश हरियाणा

छछरौली खेल परिसर में हरियाणा सरकार के माध्यम से लगभग 50 लाख के विकास कार्य करवाए : कंवरपाल  

जगाधरी,  जिला खेल अधिकारी शिल्पा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला खेल विभाग की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत जगाधरी विधानसभा के अंतर्गत खेलों का आयोजन राजीव गांधी खेल परिसर छछरौली में करवाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर पहुंचे उनके साथ सरपंच प्रतिनिधि संजीव सैनी, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन कल्याण सिंह,मंडल अध्यक्ष गौरव गोयल रहे।मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि छछरौली खेल परिसर में उनके पिछले कार्यकाल के दौरान के पास हुए लगभग 50 लाख के विकास कार्यों में से कुछ कार्य पूरे हो चुके हैं और कुछ कार्यों पर काम चल रहा है ।हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ी है ।अतः उनकी ओर से भी खिलाड़ियों की हर संभव मदद की जा रही है । खेल परिसर में और भी जो कार्य करवाने की आवश्यकता है उन्हें भी तेजी से करवाया जाएगा । छछरौली खेल परिसर यमुनानगर जिले में एक उदाहरण के रूप में उभर रहा है । यहां की साफ सफाई और अच्छा माहौल से ही यहां के खिलाड़ी जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी मेडल जीत रहे हैं और यहां पर तैयारी करके नौजवान अग्निवीर, दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस में भी भर्ती हो रहे हैं । मुख्य अतिथि कंवरपाल गुर्जर ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया । जिला खेल अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, छछरौली स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान संजीव सैनी लंबरदार और कोच रमनजीत सिंह को भी उनके खेल परिसर के लिए किए गए कार्यों की की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। खेल प्रतियोगिताओं के रिजल्ट के बारे में कोच रमनजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के उपलक्ष में 2 मिनट का मोन रखकर शहीदों को याद किया गया । उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा हॉकी के मैच की शुरुआत की । अलग-2 आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों की दौड़ प्रतियोगिताओं को मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू करवाईं ।प्रतियोगिता का रिजल्ट इस प्रकार से रहा हॉकी का मैच छछरौली स्पोर्ट्स क्लब और खारवन स्पोर्ट्स क्लब के बीच बराबरी पर रहा । 14 वर्ष आयु वर्ग लड़कियों में पहला स्थान देवीका, दूसरा स्थान गुनाधिका, तीसरा स्थान माही ने हासिल किया । लड़कों में पहला स्थान आदित्य, दूसरा स्थान जयंत, तीसरा स्थान मनदीप ने हासिल किया । 16 वर्ष आयु वर्ग लड़कों में पहले स्थान आर्यन, दूसरा स्थान हिमांशु, तीसरा स्थान अभिषेक ने हासिल किया । लड़कियों में पहला स्थान नफीस, दूसरा स्थान तानिया, तीसरा स्थान पूनम ने हासिल किया ।भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, सीएम विंडो एनिमेट पर्सन कल्याण सिंह, मंडल अध्यक्ष गौरव गोयल, छछरौली स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान संजीव सैनी लंबरदार, उप प्रधान सोनू राजल, जिला खेल विभाग की ओर से सुपरिंटेंडेंट नरेश सिंह, सुधीर राणा, राजेश कुमार, कोच रमनजीत सिंह, कोच गुनदीप सिंह, कोच लवदीप सिंह, कोच शिवम राणा, कोच गगनदीप कौर, कोच सुखविंदर सिंह, कोच अमित कुमार, मदन मोहनलाल और राजेंद्र बहल मौजूद रहे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tarun Sharma Senior Journalist Haryana.