गजसिंहपुर,(यश कुमार)। परमानन्द डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में महाविद्यालय के समस्त के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस को बड़े हर्षोउल्लास से मनाया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम.सी. भारद्वाज ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक सेवा की भावना को बढ़ावा देता है इसको जीवन में ढालने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया साथ ही विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी अनिल प्रजापति ने स्वय सेवकों को बढावा देने व जागरूकता लाने के लिए दिशा निर्देश दिए इस कार्यक्रम में संदीप सिंह, प्रवदीप सिंह, अनुज कुमार, हनुमान चौहान आदि उपस्थित रहे ।





