दशहरा या विजयादशमी, जो इस साल 2 अक्टूबर को है, सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई अन्य देशों में भी मनाया जाता है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इसे अलग-अलग देशों में अलग नामों और तरीकों से मनाया जाता है.
दशहरा यानी विजयादशमी को हम भारत में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में जानते हैं. रावण दहन, रामलीला और मेले इसका अहम हिस्सा होते हैं. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि यह त्योहार सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है. नेपाल से लेकर मॉरीशस, इंडोनेशिया, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी दशहरे की झलक मिलती है. यहां भी रामायण की कहानियां मंचित होती हैं और रावण दहन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं.





