जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री हनुमान प्रसाद (IPS) ने बताया की श्रीमान पुलिस महानिदेशक साईबर क्राईम जयपुर राजस्थान आदेशानुसार बढते साईबर अपराध की रोकथाम एवं म्युल अकाउन्ट, पोस सिम एवं साईबर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर आमजन को साईबर फ्रोड से राहत दिलाने हेतु श्री आलोक सिंघल (RPS) अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के सुपरविजन में, श्री हेमेन्द्र शर्मा (RPS) सहायक पुलिस आयुक्त वृत बगरु जयपुर पश्चिम के निर्देशन में श्री मोतीलाल शर्मा पु.नि. थानाधिकारी बगरु जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर संदिग्ध बैंक खातो (Mule Accout) की MHA (मिनिस्टरी आफ होम अफेयर्स) समन्वय पोर्टल पर गहनता से जांच की गई। दौराने जांच खाता संख्या 922020063642244 (AXIS बैंक) की डिटेल सर्च की गई तो उक्त बैंक खाते के खिलाफ कुल 05 शिकायते एम.एच.ए. पोर्टल पर अलग अलग राज्यों में रजिस्टर्ड होना पायी गयी। जिस सम्बन्धित बैंक से खाते की पुर्ण जानकारी प्राप्त की गई उक्त खाता AADITYA ENTERPRISES पता 42 VILLAGE ROTWADA POST MANDOR THE. PHAGI JAIPUR RAJASTHAN INDIA, m.n. 7891044442 होना पाया गया फर्म मालिक भानु प्रताप सिहं पुत्र श्री दलपत सिह निवासी रोटवाडा थाना बगरु होना पाया गया। खाता नम्बर 922020063642244 पर साईबर फ्रोड शिकायत संख्या 20208240032251 पुलिस थाना नन्दयाल आईटाउन जिला नन्दयाल राज्य आन्ध्रप्रदेश से कुल 3500 रुपये, शिकायत संख्या 21107240015480 पुलिस थाना आनन्दनगर जिला अहमदाबाद सिटी राज्य गुजरात से कुल 98000 रुपये, शिकायत संख्या 23109240114450 पुलिस थाना कल्याणपुर जिला कानपुर वेस्ट राज्य उत्तरप्रदेश से कुल 50000 रुपये, शिकायत संख्या 31108240125626 पुलिस थाना दरियापुर जिला अहमदाबाद सिटी राज्य गुजरात से कुल 55000, शिकायत संख्या 31509240019961 पुलिस थाना पलघाट टाईन नोर्थ जिला पलक्कड राज्य केरल से कुल 125000 रुपये के दर्ज होना पायी गयी। भानु प्रताप द्वारा धोखाधडी पुर्वक नागरिको से शेयर मार्केट में निवेश कराकर सभी को मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर साईबर फ्रोड कर भारी मात्रा में रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाया पाया गया जिस पर आरोपी के आपराधिक प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। बढते साईबर अपराधो की रोकथाम व प्रकरण में वांछित आरोपी की तलाश हेतु श्री मोतीलाल शर्मा पु.नि. के नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम द्वारा आरोपी के सम्भावित स्थानो पर दबीश देकर तकनिकी सहयोग प्राप्त कर वांछित आरोपी भानु प्रताप सिंह को दस्तयाब कर आरोपी से अनुसंधान किया गया। अनुसंधान से पाया गया की आरोपी भानु प्रताप सिंह द्वारा AADITYA ENTERPRISES के नाम से एक फर्म बनाई। आरोपी द्वारा अनजान लोगो से मोबाईल पर सम्पर्क कर उन्हे शेयर मार्केट में राशि निवेश करने पर कम समय में अधिक मुनाफा का लालच देकर लोगो को अपनी बातो में उलझाकर अपनी फर्म के खाते में रुपये डलवाकर साईबर फ्रोड करता था। आरोपी के बैंक खाते का अवलोकन करने पर पाया गया की पीछले करीब 7 दिवस में आरोपी के बैंक खाते में अलग-अलग ट्राजेक्सन के जरिये करीब 50 लाख रुपये की राशि जमा हुई है। आरोपी के बैंक खाते पर अलग-अलग राज्यो से साईबर क्राईम पोर्टल पर 5 शिकायते साईबर फ्रोड की दर्ज है। बाद अनुसधान के मुल्जिम भानु प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। मुल्जिम भानु प्रताप सिंह पर पूर्व में भी एक प्रकरण फर्जी सीमे बेचने का दर्ज है जिसमें अभियुक्त बाद गिरफ्तार होकर जमानत पर चल रहा है,अभियुक्त साईबर अपराध का आदतन अपराधी है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त से अनुसंधान जारी है।





