सी.एस.टी. (क्राइम ब्रांच) आयुक्तालय जयपुर द्वारा वाहन चोरों के खिलाफ थाना विश्वकर्मा जयपुर में कार्यवाही
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में वाहन चोरी, नकबजनी एवं अन्य चोरी की बढ़ती वारदातों को मध्यनजर रखते हुए में क्राइम ब्रांच की सीएसटी को आसूचना संकलित कर वाहन चोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु श्री रिछपाल सिंह, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध के निकट सुपरविजन एव नेतृत्व में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम द्वारा वाहन चोरों के विरूद्ध पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर (दक्षिण) में कार्यवाही कर 02 शातिर वाहन चोरों गिरफ्तार किया गया। परिवादी श्री निलेश कुमार अग्रवाल पुत्र श्री भागचन्द अग्रवाल जाति महाजन निवासी प्लाट नं. 47ए सुदामापुरी 1 जोडला पॉवर हाउस पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर ने दर्ज कराया कि दिनांक 30.08.2025 को दोपहर 2 बजे के आसपास मेरी मोटरसाइकील होण्डा फैशन प्रो नंबर RJ23 CS 0403 घर के बाहर खड़ी की थी। जिसे 07.00 पी. एम. के आसपास देखी तो नहीं मिली जिसको अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। उक्त घटना के संबंध में पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर (पश्चिम) में मुकदमा नम्बर 277/2025 धारा 303 (2) बीएनएस 2023 में दर्ज किया गया था।





