पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे साईबर शिल्ड अभियान को जारी रखते हुए जयपुर पश्चिम पुलिस की कार्यवाही जारी
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे साईबर शिल्ड अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम), श्री हनुमान प्रसाद आई.पी.एस. के निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आयुक्तालय जयपुर (पश्चिम) श्री आलोक सिंघल आरपीएस के सुपरविजन में चौमू एसीपी सुश्री उषा यादव आईपीएस व साईबर सैल प्रभारी श्री हरिराम जाखड़ आरपीएस व साईबर सैल टीम, तकनीकी शाखा जयपुर पश्चिम के अथक प्रयासों से आयुक्तालय जयपुर के जिला जयपुर पश्चिम में साईब साईबर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना चौमू थाने में 1 मुकदमा दर्ज कर 1 आरोपी को गिरफतार किया गया। पुलिस थाना चौमू क्षेत्र मे कमीशन पर खाते बेचने की शिकायते बार बार मिल रही थी उक्त शिकायतो मे एक अकाउन्ट मिला जिस पर पूरे भारत मे शिकायते हो रखी थी उक्त एकाउन्ट धारक से पूछताछ में सामने आया की आईडीएफसी बैंक के पूर्व असिस्टेन्ट मैनेजर ने मेरा एकाउन्ट खुद की वरना गाडी में बैंक के नीचे खोला गया। उक्त बैंक खाता धारक की डीटेल आईडीएफसी बैंक में ली गई और आरोपी शिवा खांडल के द्वारा खोले गए खातों की डीटेल भी मांगी गई। आईडीएफसी बैंक द्वारा प्राप्त सूचना में बैंक ने बताया कि शिवा खांडल ने दस से ज्यादा एकाउन्ट खोले जिन पर पूरे भारत से 35 शिकायतें आ रखी थी। उक्त दस एकाउन्टों की डीटेल ली गई जिसमें देखा गया कि उक्त एकाउन्टों में दस करोड से ज्यादा का फर्जी लेन देन सामने आया। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। आरोपी शिवा खांडल के द्वारा यह फर्जी खाते अवकाश पर रहते हुए अपने सेल्स मैनेजर के माध्यम से भी खुलवाये और आरोपी ने यह खाते पैसे के लालच में संदीप शर्मा व अन्य आरापीयों के लिये खोले। उक्त खातो मे साईबर फ्रॉड का पैसा आया जिससे आमजन को भारी नुकसान हुआ। उक्त प्रकरण मे कुल 01 मुल्जिम बाद पुछताछ धारा 318 (4), 316 (2) 61 (2) बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया व प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है। विशेष नोट आरोपी शिवा खांडल ने 4 सितंबर 2024 को असिटेन्ट मैनेजर के पद पर जोइन किया उसके बाद आरोपी शिवा खांडल ने संदीप शर्मा के लाये हुये फर्जी बैंक धारको के खाते खुलवाता उसके बाद उसमे साईबर फोड का पैसा डलवाता उक्त आरोपी ने अब तक 10 से ज्यादा फर्जी अकाउन्ट खुलवाये है जिनमे करीब 10 करोड से ज्यादा का लेनेदेन सामने आया।




