राजस्थान

गजसिंहपुर में शहरी सेवा अभियान शिविर: सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गिरधर ने उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे

गजसिंहपुर,(यश कुमार)। राज्य सरकार द्वारा आयोजित शहरी सेवा अभियान शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गिरधर और स्थानीय नागरिकों ने शिविर में होने वाले कार्यों की जानकारी ली और कई अहम जन समस्याओं का समाधान करने की मांग की राजकुमार गिरधर ने शिविर के दौरान स्थानीय प्रशासन से नालियों की मरम्मत, टूटी हुई नाली क्रॉसिंग का शीघ्र निर्माण और विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाने की अपील की उन्होंने खासकर शिक्षण संस्थाओं के पास स्पीड ब्रेकर बनाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके इसके अलावा गिरधर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र प्रेषित करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक साल पहले किए गए आवेदनों की राशि शीघ्र जारी करने की मांग की  उन्होंने कहा कि आवेदनों का निस्तारण न होने के कारण आम लोग नगरपालिका के चक्कर काटने को मजबूर हैं  जो उनकी परेशानी को और बढ़ा रहे हैं सामाजिक कार्यकर्ता ने राज्य सरकार से यह भी अपील की कि पूर्व सरकार के समय 69 क के तहत किए गए बड़ी संख्या में आवेदन अभी भी लंबित हैं और उनका निस्तारण शीघ्र किया जाना चाहिए इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि पूर्व शिविरों की तरह 69 क पट्टे बनाने के दायरे को बढ़ाया जाए अभी इन शिविरों में केवल कच्ची बस्ती के सर्वे सूची के आधार पर पट्टे बनाने की ही छूट बताई जा रही है राजकुमार गिरधर ने अंत में यह भी कहा कि वर्षों पहले जिन नागरिकों को हस्तांतरणीय पट्टे जारी किए गए थे उन्हें अब हस्तांतरणीय पट्टों में परिवर्तित किया जाए गिरधर ने इस मुख्यमंत्री महोदय से उम्मीद जताई है कि राज्य सरकार जल्द ही नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाएगी जिससे अधिक से  अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *