राजस्थान

पुलिस थाना मोती डूंगरी जयपुर पूर्व ने आदतन शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । मुल्जिम बेहद शातिर किस्म का है व स्मैक पीने का आदि है जो भीड भाड वाले इलाको में खडी मोटर साईकिल का ताला तोडकर वाहन चोरी करने के बाद ऑने-पौने दामो में बेच देता है। हाल के दिनो मे बढती वाहन चोरियो की रोकथाम के मध्यनजर पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री संजीव नैन आईपीएस के निर्देशनुसार मुल्जिम की शीघ्र गिरफ्तारी व माल की बरामदगी बाबत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जयपुर पूर्व श्री आशाराम चौधरी आरपीएस के सुपरविजन में एवं श्री नारायण कुमार बाजिया आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त गांधी नगर जयपुर पूर्व के निर्देशन में श्री अजय कांत रतुडी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मोती डूंगरी जयपुर पूर्व के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठिल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सीएसटी टीम की सूचना पर चोरी का खुलासा करने व चुराये गये वाहन की बरामदगी करने व मुल्जिम की गिरफ्तारी में सफलता हासिल की है। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास व घटना स्थल के आप-पास के सीसीटीवी फूटेल चैक कर व मुखयौर तंत्र व सीएसटी टीम की सूचना पर मुल्जिम को गिरफ्तार करने व चोरी की मोटरसाईकिल की बरामदगी करने सफलता हासिल की गई। गिरफतार शुदा मुल्जिम के द्वारा की गयी अन्य वारदातो एंव जुर्म शरीक साथियो बाबत गहन पूछताछ जारी है। परिवादी श्री प्रभात सिंह 5/0 श्री बाबू सिंह जे. उम्र 28 साल जाति राजपूत निवासी 41/2 श्रीगणेश निलय बिन्नी मील रोड नियर संतोषी मां मंदिर पुलिस थाना कोटनपिट जिला बैंगलुरु कर्नाटक हाल किराएदार F-604 मंगम आधार वेस्ट थाना वैशाली नगर जयपुर ने थाना हाजा पर रिपोर्ट पेश की कि मेरी मोटर साइ‌किल अपाची रंग सफेद जिसके रजि.न. R3395J5314, इंजन नं.-AE8LX12X03748 चेसिस नं.-MD634BE87N2L03826 थे जिसे दिनांक 27/8/2025 को अज्ञात चोर गणेश जी की झांकी के दौरान अभिषेक हॉस्पिटल के सामने मोती डूंगरी जयपुर से समय 08.30 PM से चुराकर ले गया, जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा न. 104/2025 धारा 303 (2) बी.एन.एस. में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *