
गरियाबंद _भाजपा महिला मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा अवस्थी का दो दिवसीय गरियाबंद जिले का प्रवास पर इस अवसर पर संगठन सृजन पर और स्थानीय नागरिकों से सौजन्य भेंट करेंगी विभा अवस्थी सर्वप्रथम कार्यक्रम में आज दिनांक 9 सितंबर 2025 को प्रातः 11 बजे राजिम,12बजे कोपरा,2बजे गरियाबंद,और 5 बजे अमलीपदर पहुंचेगी साथ ही सभी नागरिकों ,सामाजिक संगठनो, मित्र मंडल परिवार से भेंट करेंगी , इसी प्रकार दिनांक 10 सितंबर 2025 को प्रातः 11 बजे देवभोग और 3 बजे मैनपुर में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगी,
भाजपा महिला मोर्चा की सक्रियता व कार्यक्षमता के सहयोग से ही विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बननी है महिला मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ता को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजना को हर घर तक पहुंचाना है और पार्टी के मुद्दों व नीतियों काे उन तक पहुंचाना है। आइए हम सब मिलकर प्रदेश के नव निर्माण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में प्रदेश के विकास में सहभागी बने हमने बनाया है हम ही संवारेंगे





