छत्तीसगढ़

सरस्वती शिशु मंदिर में सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन 

गरियाबंद _सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय गरियाबंद में श्री भूतेश्वर नाथ बाल संस्कार समिति द्वारा 6 सितंबर 2025 दिन शनिवार को नगर के वरिष्ठ सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नंदकुमार वर्मा (सेवानिवृत्त प्रधान पाठक गरियाबंद),केसर कुमार निर्मलकर (सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक सढौली) मुख्य वक्ता तथा विशेष अतिथि केशव राम साहू (सेवानिवृत्त प्रधान पाठक गरियाबंद),थनवार राम ठाकुर (सेवानिवृत प्रधान पाठक डूमर बाहरा) गंगासागर (सेवानिवृत प्राचार्य पांडुका) महेश्वर प्रसाद दुबे सेवा निवृत्त (प्रधान पाठक कोकड़ी) उदेराम ध्रुव( सेवा निवृत्त प्रधान पाठक केशोडार,)कन्हैया लाल सोनवानी सेवा निवृत्त प्रधान पाठक खट्टी) नोहर सिंह वर्मा( सेवा निवृत्त प्रधान पाठक सुहागपुर), राजेंद्र सिंह परिहार ( सेवा निवृत्त शिक्षक गरियाबंद) चैन सिंह बघेल (प्राचार्य) मुख्य वक्ता द्वारा प्राचीन शिक्षा पद्धति और वर्तमान शिक्षा पद्धति के बारे में बताया गया,और गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है । इस सम्मान समारोह में विद्यालय समिति द्वारा श्रीफल एवं साल तथा विकास पारख जी द्वारा डायरी एवं भैय्या /बहनों द्वारा समस्त आचार्य/ दीदी को स्वल्पाहार एवं उपहार प्रदान किया गया और भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा चिकित्सा महाविद्यालय में चयनित भैया रमन ध्रुव एवं मौर्य कांत कृषाणु द्वारा अपने अनुभव कथन के माध्यम अन्य भैया/ बहन को प्रेरित किया तथा उनके माता-पिता द्वारा श्री सुरेश कुमार ध्रुव और कुसमायुद कांत मौर्य जी एवं श्रीमती टिकेश्वरी मौर्य ने कैसे इनका सहयोग किये अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए। इस कार्यक्रम में विद्यालय समिति की ओर से सत्य प्रकाश मानिकपुरी जी (व्यवस्थापक), श्रीमती वर्षा तिवारी ,श्री प्रकाश निर्मलकर जी, मनोज चंद्राकर जी रहे कार्यक्रम का भार व्यक्त प्रकाश निर्मलकर जी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त आचार्य दीदी और भैया बहनों का सहयोग सराहनी रहा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *