राजस्थान

विरूद्ध आज तडके सवेरे से ही अभियान चला कर एक साथ एरिया डोमेनेशन कार्यवाही की जाकर कुल 185 अपराधियों को किया गिरफ्तार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री राजर्षि राज, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर ने बताया कि राजस्थान पुलिस के ध्येय वाक्य “अपराधियों में डर आमजन में विश्वास” को ध्यान में रखकर जिले में सक्रिय/वांछित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु अभियान के तहत समस्त सहायक पुलिस आयुक्त गणों के निर्देशन में समस्त थानाधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी पुलिस टीमों के साथ आज दिनांक 31.08.2025 को जिले के 13 थानों क्षेत्रों में निवास कर रहे अपराधियों एवं बदमाशों के खिलाफ सुबह तडके ही एरिया डोमिनेशन की प्रभावी कार्यवाही एक साथ आरम्भ की गई। जिले की कुल 50 टीमों में शामिल 200 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों ने थाना क्षेत्रों में स्थित 100 से अधिक एसे ठिकानों / स्थानों पर दबिश दी जहां पर सामान्यतयः अपराधी एवं बदमाश निवास कर रहे थे।
पुलिस टीमों के सर्च एवं चैकिंग के दौरान अपराधियों ने छिपकर भागने की कोशिश की जिनको पहले से तैयार सर्तक पुलिस टीमों द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया एवं चिन्हित करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस टीमों ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए आर्म्स, एनडीपीएस/आबकारी/हत्या / हत्या का प्रयास/लूट/डकैती आदि अन्य जघन्य अपराधों में वांछित कुल 24 अपराधियों, स्थाई वारंटी/उदघोषित अपराधी / 335 बीएनएसस में कुल 30, अन्य सामान्य प्रकरणों में वांछित कुल 17, धारा 170 बीएनएसएस में 99 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 15 हिस्ट्रीशिटर्स को चैक किया गया। आबकारी एक्ट में 10, आरएनसी एक्ट में 3, कुल 13 एफआईआर दर्ज कर जिले में कुल 185 अपराधियों को गिरफ्तार किया जाकर अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु एरिया डोमिनेशन की सफल एवं प्रभावी कार्यवाही की गई।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *