वाहन चोर परशुराम मीना व गैंग के अन्य सदस्य ग्रामीण क्षेत्र में एक्सीडेट व पुरानी मोटरसाईकीलो जिसको पार्टस की जरूरत हो को चोरी की मोटरसाईकील बेच देते है
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमान् पुलिस उपायुक्त दक्षिण आयुक्तालय जयपुर शहर राजर्षि राज वर्मा आईपीएस ने बताया की जिला जयपुर दक्षिण के थाना ईलाको से लगातार हो रही मोटरसाईकील चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिये जिला जयपुर दक्षिण के समस्त थानाधिकारीयों को निर्देशित किया गया था। थाना मुहाना पर दिनांक को परिवादी श्री हनुमान कुम्हार पुत्र श्री दुर्गालाल निवासी देवधाम कॉलोनी मदरामपुरा ने एक रिपोर्ट दी की मैने मेरी मोटरसाईकील नंबर RJ14KP4514 जो दिनांक 06.01.2025 को मांडिया फुट कम्पनी के बाहर खड़ी की थी जिसे थोडी देर बाद आकर देखा तो नहीं मिली जिस पर थाना मुहाना जयपुर दक्षिण पर मुकदमा नंबर 24/2025 धारा 303 (2) बीएनएस दिनांक 09.01.2025 दर्ज किया जाकर तलाश शुरू की गई। आयुक्तालय जयपुर क्षेत्र में हो रही मोटरसाईकील चोरी के विरुद्ध त्वरित व कठोर कार्यवाही करने के लिए श्री ललित शर्मा अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के मार्गदर्शन एवं श्री आदित्य काकडे सहायक पुलिस आयुक्त, वृत्त मानसरोवर द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग रखी गयी एवं श्री गुर भुपेन्द्र सिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना मुहाना के नेतृत्व में थाना मुहाना से चुनिन्दा पुलिस कर्मियों की टीम का गठन किया गया। गठित स्पेशल पुलिस टीम द्वारा थाना मुहाना ईलाके में हो रही मोटरसाईकील चोरी की वारदातो के घटनास्थलो पर जाकर सीसीटीवी के फुटेज देखे गये जिनका डाटा संकलन किया गया तथा सभी वारदातो में वाहन चोरो के आने जाने का रूट तैयार किया जाकर सतत निगरानी शुरू की गई। पुलिस टीम ने वाहन चोरो के आने जाने के रूट व सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त वाहन चोरो की फोटो को संभावित जिलो व वाहन चोरो के जिस क्षेत्र के होने का अंदेशा था वहाँ के मुखबिर खासो को भेजी जाकर कुछ वाहन चोरो के अलग अलग गैंग की पहचान की जाकर उनका लगातार पीछा किया गया। इसी कम में मुहाना स्पेशल टीम ने प्रथम कार्यवाही करते हुये मुखबिर खास की सुचना पर दिनांक 06.08.2025 को वाहन चोर इंदगढ़ बूदी निवासी सुनील व मनोज को गिरफतार किया जाकर उससे पुलिस टीम ने 15 मोटरसाईकील बरामद की गई थी तथा अन्य चिन्हीत वाहन चोरो का तकनिकी व मुखबिर खास के सहयोग से लगातार पीछा किया जाकर आज दिनांक को दूसरी कार्यवाही करते हुये वाहन चोर परशुराम मीना गैंग का मुखिया श्री परसुराम मीना पुत्र श्री घासीराम मीना जाति मीणा उम्र 22 साल निवासी ग्राम पोस्ट जैल पुलिस थाना नगर फोर्ट जिला टोंक हाल किरायेदार सुरेश यादव का मकान कनको की ढाणी पुलिस थाना मुहाना जयपुर दक्षिण को गिरफतार किया जाकर परसुराम मीना की निशानदेही व कब्जे से 11 चोरी गई मोटरसाईकील बरामद व चोरी की मोटरसाईकील के पार्टस लगी मोटरसाईकीले बरामद की गई जिसने पुछताछ में पिछले एक साल में करीब 50 मोटरसाईकील चुराना कबूल किया है। तरिका वारदात वाहन चोर परसुराम मीना अपने गांव से बस में बैठकर जयपुर आता जिसमें कई बार अकेला व कई बार वाहन चोरी गैंग के अन्य साथी साथ रहते थे जो जयपुर आकर सांगानेर मानसरोवर व मुहाना क्षेत्र में घुमकर मौका पाकर बाईक चुरा लेते थे जितने लोग आते उतनी ही बाईक चुराकर ले जाते थे तथा बाईक चुराकर गांव की तरफ या जयपुर मे ही कही छुपा देता था जिसके बाद टोक बूंदी व अन्य ग्रामीण क्षेत्र के लोग जो चोरी की मोटरसाईकील खरीदने वाले ग्राहक मिलने पर उसे बाईक का मेक मॉडल बता देता तथा दूसरी अन्य बाईक (जो किसी जानकार की होती लेकीन असली व बिना चोरी की होती है) की आर सी की फोटो स्टेट मंगवाकर गैंग के अन्य सदस्यो के साथ मिलकर चोरी गई मोटरसाईकिल में असली मोटरसाईकिल (जो बिना चोरी की आरसी मंगवाते) के इंजन नंबर व चैसिस नम्बर खुदवाकर उसे बेच देते तथा जिसका इंजन नम्बर चैसिस नम्बर खुदवाते उसकी या तो डुप्लीकेट आरसी निकलवाकर ग्राहक को देते या फिर रंगीन फोटो स्टेट आरसी की निकलवाकर चोरी की बाईक के साथ ग्राहक को दे देते थे जिससे आसानी से चोरी की मोटरसाईकील होने का पता नही लगाया जा सकता। उक्त कार्यवाही में गैंग के अन्य फरार सदस्यो की तलाश जारी है तथा बेची गयी मोटरसाईकीलो के बरामदगी के प्रयास जारी है। वाहन चोर परशुराम मीना गैंग के अन्य सदस्यो के गिरफतार होने पर अन्य वारदातो के खुलने की संभावना है।





