79वें स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल से मिले गुरुचरण होरा, दी शुभकामनाएं और बधाई
रायपुर_79वें स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां शामिल हुईं इस दौरान राज्यपाल रमेन डेका ने सभी विभूतियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। वहीं राज्यपाल डेका को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी इस दौरान सीजी टेनिस संघ के महासचिव एवं ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण होरा विशेष रूप से शामिल हुए इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व से सौजन्य भेंट कर उन्हें आज़ादी के पर्व की शुभकामनाएं दीं।
गुरुचरण होरा ने कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और कार्यकर्म में पहुचे मंत्री विधायको से मुलाकात कर उन्हें 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। इस दौरान उन्होंने आपसी सौहार्द और विकास के संकल्प के साथ स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर चर्चा की।
राजभवन में हुए इस आयोजन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया गया गुरुचरण होरा ने इस मौके को यादगार बताते हुए कहा स्वतंत्रता दिवस हमें अपने देश और प्रदेश की सेवा के लिए प्रेरित करता है राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ इस पर्व को मनाना मेरे लिए गर्व का क्षण है।”