चंडीगढ

*बेस रिपेयर डिपो, एयरफोर्स चंडीगढ़ द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा बाइक रैली आयोजित*

मनोज शर्मा,चंडीगढ । देशभक्ति और एकता के जीवंत प्रदर्शन के तहत,बेस रिपेयर डिपो (3 बीआरडी),चंडीगढ़ ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज एक तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया। इस रैली को 3 बीआरडी एयरफोर्स, चंडीगढ़ से एयर ऑफिसर कमांडिंग,एयर कमोडोर निपुण गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में वरिष्ठ अधिकारियों और वायु योद्धाओं ने मातृभूमि के प्रति अपनी अटूट निष्ठा और समर्पण के प्रतीक के रूप में राष्ट्रीय ध्वज को गर्व से थामे हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह रैली भारत की गौरवशाली विरासत का एक भव्य उत्सव बनी,जिसमें बाइकर्स ने शहर भर में देशभक्ति का जोश फैलाया और लोगों को राष्ट्रीय गौरव के लिए प्रेरित किया। देश के शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित युद्ध स्मारक पर एक भव्य पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। यह अभियान डिपो के स्पोर्ट्स ग्राउंड में देशभक्ति के जोश से ओतप्रोत माहौल में संपन्न हुआ।
तिरंगा बाइक रैली को चंडीगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों ने सराहा और आज़ादी का अमृत महोत्सव की भावना को बढ़ावा देने और सामूहिक राष्ट्रीय गौरव को प्रेरित करने में वायु सेना की पहल की सराहना की।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *