पुलिस थाना कालाडेरा ने एसबीआई बैंक कालाडेरा मे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 09 लाख रूपये का लोन लेने के मामले में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा डूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 09.02.2024 को परिवादी श्री मूलचन्द जाट शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक कालाडेरा जिला जयपुर ग्रामीण ने एक रिपोर्ट दर्ज करवायी की आरोपी किशोर कुमार ने अपने आप को WCR जयपुर में कार्यरत बता कर धोखाधड़ी पूर्वक फर्जी कूटरचित वेतन पर्ची लगा कर एसबीआई बैंक कालाडेरा से 09 लाख रूपये का लोन प्राप्त कर किश्त जमा नहीं कराया है। आदि पर पुलसि थाना कालाडेरा पर प्रकरण संख्या 36/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। प्रकरण में दौराने अनुसंधान WCR जयपुर रेल्वे से रिकार्ड प्राप्त किया गया
तो उक्त नाम से कोई कर्मचारी कार्यरत होना नही बताया जिस पर लोन लेने मे दिये गये दस्तावेज बैंक से रिकार्ड प्राप्त कर तलाश शुरू की गई तो लोन अंकाउन्ट मे अंकित पते पर आरोपी किशोर शर्मा नाम का कोई व्यक्ति रहना नहीं पाया गया। आरोपी ने किसी दूसरे के आधार कार्ड में अपना फोटो व नाम पता एडिट करवा दिया। प्रकरण मे आरोपी के लोन ट्रांसफर खाते का रिकार्ड प्राप्त किया गया तो मुल्जिम किशोर कुमार शर्मा निवासी रेल्वे कालोनी कोटा का होना पाया गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री रजनीश पूनियां व वृताधिकारी गोविन्दगढ़ श्री राजेश जांगिड के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी कालाडेरा श्री बाबूलाल उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए मुल्जिम के कोटा निवास स्थान पर दबीश देकर आरोपी कमल किशोर शर्मा को डिटेन कर पूछताछ की तो आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोन लेना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।