जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा बूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज, जयपुर श्री राहुल प्रकाश आईपीएस द्वारा आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती आदि जघन्य अपराधों में वांछित अपराधियों, स्थायी वारण्टीयों, उद्घोषित अपराधियों, गिरफ्तारी वारण्टियों, ईनामी अपराधियों, हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, गैंगमेंबर्स, संदिग्ध व्यक्तियों तथा सामान्य प्रकरणों में वांछित अपराधियों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी हेतु व अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु दिनांक 26.07.2025 से 27.07.2025 तक एक विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे जिसकी पालना में जिले के समस्त वृत्ताधिकारियों व थानाधिकारियों को अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। अभियान की सफलता हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर ग्रामीण श्री रजनीश पूनियां आरपीएस के निर्देशन में दिनांक 26.07.2025 व 27.07.2025 को जिले में एक विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन अभियान व ऑपरेशन नॉकआउट अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 78 पुलिस टीमों के कुल 365 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने 484 स्थानों पर दबिश देकर कुल 167 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीमों द्वारा दो दिवसीय अभियान में महिला अपराध से संबंधित 02 अपराधियों जघन्य अपराधों में वांछित चल रहे 02 अपराधियों, सामान्य अपराधों में वांछित चल रहे 03 अपराधियों, गिरफ्तारी वारण्ट में 56 गिरफ्तारी वारण्टीयों, 335 बीएनएसएस में 19 अपराधियों को इस प्रकार कुल 82 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। आर्म्स एक्ट में नवीन 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी, अवैध शराब मे 12 प्रकरण दर्ज कर 11 अपराधियों, एनडीपीएस एक्ट में 08 प्रकरण दर्ज कर 07 अपराधियों व अन्य अधिनियम में 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही के दौरान कुल 75 एचएस को चैक किया जाकर संपती संबंधी दस्तावेजों को चैक किया गया तथा एचएस पत्रावली में नोट अंकित किया गया तथा 04 एचएस अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार जिला जयपुर ग्रामीण में समग्र कार्यवाही के दौरान दो दिवसीय अभियान में कुल 167 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।।इस प्रकार अभियान के दौरान पुलिस थाना शाहपुरा द्वारा 06, अमरसर द्वारा 03, मनोहरपुर द्वारा 11. चन्दवाजी द्वारा 06, जमवारामगढ द्वारा 10, आंधी द्वारा 11, रायसर द्वारा 09, गोविन्दगढ द्वारा 08, सामोद द्वारा 03, कालाडेरा द्वारा 11, रेनवाल द्वारा 06. जोबनेर द्वारा 06, फुलेरा द्वारा 18, सांभरलेक द्वारा 28, नरैना द्वारा 07, फागी द्वारा 03, रेनवाल मांजी द्वारा 09, माधोराजपुरा द्वारा 06, दूदू द्वारा 03, मौजमाबाद द्वारा 01, मौखमपुरा द्वारा 02 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।





