गुरुओं की बहादुरी, पराक्रम, कुर्बानियों व बलिदान युवा पीढ़ी के लिये प्ररेणा का स्त्रोत – नायब सिंह सैनी
अम्बाला:अशोक शर्मा। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को जिला अंबाला में गुरुद्वारा लखनौर साहिब में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेशवासियों की समृद्धि, भलाई व खुशहाली के लिए अरदास की।
उल्लेखनीय है कि गुरुद्वारा लखनौर साहिब जोकि गुरु गोबिन्द सिंह जी का ननिहाल है और यहां पर उनकी व उनकी माता की भी यादें इस गुरुद्वारा में संजोकर रखी हुई हैं। इस मौके पर उनके साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली, पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला, भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार जगदीश सिंह झिंडा व कमेटी के सदस्यगण के साथ-साथ श्री गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारीगण विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक, पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल को सिरोपा व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम अपने गुरुओं की बहादुरी, पराक्रम, कुर्बानियों व बलिदानों को याद करते हैं तो वह युवा पीढ़ी के लिये प्ररेणा का स्त्रोत हैं। श्री गुरु गोबिन्द सिंह व उनके परिजनों का इतिहास व पराक्रम हम सबको प्ररेणा दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज इस पवित्र भूमि पर मुझे गुरू का आशीर्वाद प्राप्त करने का मौका मिला है। यह पवित्र भूमि माता गुजर कौर की है। जिनकी पीढियों ने धर्म, कौम व समाज के लिए कुर्बानियां दी हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमारा जो इतिहास है वह दूनिया का सबसे बड़ा इतिहास है। हम अपने महापुरूषों व गुरूओं के दिखाए गए रास्ते पर चलकर सर्व समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। गुरूओं के जो संदेश एवं वाणी है उसे हमें स्वयं एवं युवा पीढी को आत्मसात करते हुए जीवन में आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि उन्हें अलग-अलग स्थानों पर जाने का मौका मिलता है। श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के जन्म स्थल पटना साहिब में तथा आज यहां पर माता गुजर कौर की पवित्र भूमि पर हरियाणा के मुख्य सेवक के रूप में शीश नवाने का मौका मिला है जोकि मेरे लिए शौभाग्य की बात है।
इस मौके पर हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश सिंह झिंडा ने मुख्यमंत्री का यहां पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि वह उनकी सादगी के कायल हैं। वह हर व्यक्ति को पूरा मान-सम्मान देने का काम कर रहे हैं। मुझे कईं मुख्यमंत्रीयों के साथ कार्य करने का मौका मिला है लेकिन जो आनंद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उन्हें मिला है वह पहले किसी भी मुख्यमंत्री से प्राप्त नहीं हुआ। सर्व समाज के हित के लिए जो कार्य कर रहे हैं वह काफी सराहनीय है।
बॉक्स- मुख्यमंत्री ने लखनौर साहिब गुरूद्वारा माथा टेकने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा के घर पर पहुंचे और वहां पर उन्होंने परिजनों से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी पूछा। जिला अध्यक्ष ने इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।
इस मौके पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर, सीईओ जिला परिषद गगनदीप, भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, पवित्र सिंह बाजवा, नीता खेडा, डा. पवन सैनी, बंतो कटारिया, गुरविन्द्र सिंह मानकपुर, सुरेन्द्र ढींगरा, राजेश मेहता, गुरप्रीत शाना, संजीव गोयल टोनी, हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य टीपी सिंह, गुरतेज सिंह, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी जेजे सिंह, डीएम सिंह, भूपेन्द्र सिंह भाटिया, गुरप्रीत, सुदर्शन सहगल, जसबीर सिंह जस्सी, सुरेन्द्र बिन्द्रा, हर्ष बिन्द्रा, मदल लाल शर्मा, मौहित कौशिक के साथ-साथ भाजपा के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
———————————————————–





