राजस्थान

फायरिंग की वारदात में शामिल मुख्य अपराधी विकास यादव को बापर्दा किया गिरफतार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) IPS तैजस्वनी गौतम ने बताया कि दिनांक 18.07.2025 की रात्रि के दौरान थाना बजाज नगर ईलाका क्षेत्र शहिद के गटटे के पास टॉक रोड पर राह चलते लोगो पर हुई फायरिंग की घटना को गम्भीरता को देखते हुए वारदात में शामिल अपराधियों की धर पकड़ के लिये टीमें गठित की गई तथा श्री आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के सुपरविजन एवं श्री आदित्य पुनिया सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर के दिशा निर्देशन एवं श्रीमति पूनम चौधरी थानाधिकारी पुलिस थाना बजाज नगर के नेतृत्व में थाना बजाज नगर जयपुर पूर्व की टीम गठित की गई। टीम के सदस्यों द्वारा दिन रात कडी मेहनत करते हुए तकनिकी सहायता व आसुचना संकलित की गई तथा सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की तकनिकी का प्रयोग किया गया। विभिन्न टीम ने जयपुर व कोटपुतली शाहपुरा जयपुर ग्रामीण में रहकर लगातार अभियुक्तगण की तलाश की गई तथा कई संदिग्धो एवं परिचितो से पूछताछ की गई। मुखबिरो से प्राप्त जानकारी एवं वारदात में प्रयुक्त कार के नम्बर निकाल कर अपराधियो की पहचान की जाकर मुल्जिमान के हर सम्मावित ठिकानो पर दबिश दी गई। कठिन परिश्रम करते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद पकडे जाने के डर से रात्रि में अंधेरा का फायदा उठाकर भागने वाले मुख्य अपराधी विकास यादव को थाना बजाज नगर जयपुर पूर्व की टीम के सदस्यो ने पकड कर अनुसंधान अधिकारी के समक्ष किया जिसको बाद अनुसंधान प्रकरण संख्या 277/2025 धारा 109(2), 3(5) BNS व धारा 3/25, 5/27 आर्म्स एक्ट में दिनांक 22.07.2025 बापर्दा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेसी दाखिल करवाया गया है तथा विधि से संघर्षरत बालक को बापर्दा डिटेन कर बाद अनुसंधान बाल सुधार गृह में भिजवाया गया है। गिरफतारशुदा अपराधी विकास यादव व विधि से संघर्षरत बालक की परिवादी से शिनाख्तगी कार्यवाही करवाई जाकर पुनः अपराधी विकास यादव को अनुसंधान हेतु न्यायालय के आदेश से पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर मुल्जिम के कब्जे से प्रकरण की वारदात में प्रयुक्त हथियार को बरामद किया जावेगा तथा शेष अपराधियो की तलाश कर गिरफतार किया जावेगा। प्रकरण गिरफतारशुदा मुल्जिम विकास यादव व विधि से संघर्षरत नाबालिक बालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके अन्य साथी मोनू धनकड, जसराज गुर्जर उर्फ जस्सी दिनांक 18.07.2025 को रात्रि के समय मौज मस्ती करने व मोबाईल लुटने की फिराक में टोंक रोड पर घूम रहे थे इस दौरान एक कार वाले का मोबाईल लुट कर आगे भागने लगे तो रास्ता बंद होने के कारण कार से नीचे उतरने लगे तो वह गाडी वाले हमारी कार के पीछे अपनी कार लगा दी जिसके बाद मैने व मेरे साथियो ने कार में से देशी पिस्टल निकाल कर कार वाले पर फायर कर दिया जिससे कार वाला बच गया और राह चलते दूसरे व्यक्ति के गोली जा लगी जिससे वह जमीन पर गिर पडा उसके बाद हम डर कर पैदल ही भाग गये थे। हम आज जयपुर से फरार होने की फिराक गोपालपुरा से बस बैठने के लिए आये थे तभी पुलिस ने हमको पकड लिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *