राजस्थान

वृध्द महिला के गले से सोने का जंतर (जोल्या) तोड कर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर (राशि डोगरा डूडी आईपीएस ने बताया कि दिनांक 04.07.2025 को पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर पर परिवादिया द्वारा लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि मे खेत मे आये जानवरो को भगाने के लिए गई तो सडक पर आये दो लोग जो RTR गाडी पर सवार थे ओर मुझसे पानी पीने के बहाने से मेरे गले से जोलिया सोने का तोडकर भाग गये उनमे से एक ने नारंगी कलर की टी शर्ट पहनी हुई थी। जिसके संबंध में थाना जयसिंहपुरा खोर पर अभियोग पंजीबद्ध कर वांछित आरोपी की तलाश की गई। प्रकरण में अपराध की घटना को गंभीरता को देखते हुए एवं आरोपीयान की तलाश हेतु, डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर (प्रथम) नेतृत्व में श्री भोपाल सिंह भाटी सहायक पुलिस बायुक्त, वृत्त आमेर जयपुर (उत्तर) के निर्देशन में श्री मुकेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जयसिंहपुरा बोर एवं थाने से विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आरोपी की तलाश सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य तकनीकी सहयोग से प्रारंभ की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहयोग से आरोपी का पीछा गया तो आरोपी जयपुर से दौसा एवं वहां से जयपुर ग्रामीण से होता हुआ सीकर के श्रीमाधोपुर तक पुलिस टीम द्वारा लगातार सीसीटीवी कैमरे व तकनिकी सहयोग से पीछा किया जाकर आरोपी को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई है। अभियुक्त के खिलाफ पूर्व मे भी गैंगरेप, मारपीट, चोरी, जैसे संगीन आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *