जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्रीमति तेजस्वनी गौत्तम आईपीएस ने बताया की पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा दिनांक 18.07.2025 से 31.07.2025 तक चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत स्थायी वारंटी, 299 सीआरपीसी, पीओज, 173 (8) सीआरपीसी में वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु समस्त थानाधिकारी जयपुर पूर्व को निर्देशित किया गया था, जिस पर श्री आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के सुपरविजन में श्री आदित्य पूनिया सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर जयपुर पूर्व के निर्देशन में सुश्री कवीता उनि के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम दवारा लगातार मेहनत कर फरार स्थायी वारंटी_1- राकेश कुमार मीणा पुत्र श्री गोगाराम मीणा जाति मीणा उम्र करीब 29 साल निवासी गांव राहोरी थाना जम्मवारामगढ जयपुर ग्रामीण को पुलिस थाना जमवारामगढ़ में सरकार बनाम राकेश प्रकरण संख्या 549/17 एफआईआर नं. 69/14 में स्थायी वारण्ट, सरकार बनाम राकेश प्रकरण संख्या 503/17 एफआईआर नं. 71/14, में स्थायी वारण्टी तथा सरकार बनाम दिनेश वगै. प्रकरण संख्या सीसी नं. 17/2015 एफआईआर नं. 329/24 में स्थायी वारण्टो में गिरफतार किया गया। वांछित अपराधियों के खिलाफ थाना बजाजनगर जयपुर पूर्व की लगतार कार्यवाही जारी है।





