जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । परिवादी रहमत पनि भूरा अली निवासी 21 बास बदनपुरा मोहल्ला बिलोचियान जयपुर हाल निवासी पाडा मण्डी गुलजार कॉलोनी ईदगाह जयपुर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट अपनी मोटरसाईकिल हीरो मॉटोकॉप कम्पनी की स्पलेण्डर प्लस नं. RJ60 SX 9570 जिसके चैचिस नम्बर MBLHAW22XR4K26103 इंजन नम्बर -HA11E7R4K35712 को दिनांक 06/07/2025 को सुबह के समय पाडा मण्डी गुलजार कॉलोनी ईदगाह जयपुर खडी की थी जिसको चोरी होने के संबंध में दर्ज करवाई थी। जिस पर थाना गलतागेट पर अभियोग संख्या 211/2025 धारा 303(2) BNS दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्रीमती राशी डोगरा डुडी आईपीएस के निर्देशानुसार माल की बरामदगी एवं मुल्जिम की शीघ्र गिरफ्तारी बाबत डॉ. श्री दुर्गसिंह राजपुरोहित अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन में एवं श्री हरि शंकर शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में श्री उदय सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। माल की बरामदगी एवं मुल्जिम की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर श्री उदय सिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा घटना की गंम्भीरता को देखते हुये चोरी का खुलासा करने व मुल्जिम की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा अथक प्रयासों से मुल्जिम को गिरफ्तार करने व माल की बरामदगी करने में सफलता हासिल की।