अमलीपदर तहसील क्षेत्र ग्राम गोहरापदर में भाजपाइयों ने मनाई गुरुपूर्णिमा भाजपा नेता गुरुनारायण सहित कार्यकर्ताओं ने किया गुरुओं का सम्मान
अमलीपदर_गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लाक अंतर्गत आने वाले नवीन तहसील अमलीपदर क्षेत्र ग्राम गोहरापदर भाजपा जिला संगठन के आह्वान पर भाजपा मंडल गोहरापदर में भाजपाइयों ने गुरुओं के निवास एवं विद्यालयों में पहुंचकर तिलक लगा के शॉल श्रीफल कलम एवं मिष्ठान भेंट कर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सम्मानित किया नगर के विद्यालय में सेवानिवृत शिक्षक त्रिलोचंददास कश्यप वरिष्ठ शिक्षक हेमलाल जगत ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका ललिता तिवारी शिक्षक भगवानों पांडे शिक्षिका त्रिपुरा पांडे का सम्मान किया साथ ही मंदिर के पुजारी पंडित हरलाल मिश्रा महाराज एवं पूर्व विकासखंड शिक्षाधिकारी रामप्रसाद साहू आर.पी.अवस्थी का उनके निवास पहुंचकर सम्मान किया इस दौरान भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता को बताया कि भारतवर्ष में गुरु-शिष्य परंपरा केवल सांस्कृतिक परंपरा नहीं बल्कि श्रद्धा समर्पण और मार्गदर्शन का प्रतीक है गुरु पूर्णिमा का यह पावन पर्व हमें अपने जीवन में गुरुओं के महत्व को याद दिलाता है। इसलिए पावन अवसर पर हम अपने सभी गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लें इस अवसर पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी पि.वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री जयराम साहू अजा मोर्चा जिला महामंत्री चैनसिंह कश्यप जिला प्रतिनिधि महामंत्री तानसिंह मांझी मंडल मंत्री श्रीमती संजुक्ता दास मनीषा कश्यप स्थानीय समिति अध्यक्ष पदमन नागेश सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुओं का सम्मान किया।




