जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) श्रीमती राशि डूडी डोगरा IPS ने बताया कि जिले में हो रही स्नैचिंग की बढती वारदातों को देखते हुये स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम लगाने व स्नैचिंग करने वालें अपराधियों की गिरफतारी बाबत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय, श्री बीजू जार्ज जोसेफ एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय श्री कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा समस्त अति० पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्तों व थानाधिकारियों को स्नैचरों को चिन्हित कर कार्यवाही करने व सतत निगरानी रखने हेतु निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियान की तलाश व गिरफतारी हेतु मन पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) श्रीमती राशि डूडी डोगरा IPS के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर-॥) श्री बजरंग सिंह शेखावत RPS एवं सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त कोतवाली जयपुर उत्तर श्री अनुप सिंह RPS के निर्देशन में श्री माधो सिंह पु०नि० थानाधिकारी संजय सर्किल के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। गठित टीमों द्वारा थाना संजय सर्किल क्षेत्र से दिनांक 08.07.25 की रात्रि 9 बजे के लगभग मैट्रो स्टेशन के सामने पैदल रोड क्रास कर रही एक महिला से एक लडके द्वारा मोबाइल छीन भाग जाने के मामले में कार्यवाही करते हुये परिवादिया द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर एवं घटनास्थल तथा आसपास के विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फूटेज प्राप्त कर बाद विश्लेषण व तकनीकी आधार पर एक मोबाइल स्नैचर को चिन्हित कर मुलजिम राहुल प्रजापत पुत्र स्व.श्री सुखदेव प्रजापत जाति कुम्हार उम्र 24 साल निवासी म.न. एल-277, टिबेश्वर महादेव मन्दिर के पास, तेलीपाडा, व्यास कोलोनी, शास्त्रीनगर जयपुर पुलिस थाना शास्त्रीनगर जयपुर उत्तर को थाना संजय सर्किल के प्रकरण संख्या 125/25 धारा 304 (2) BNS दिनांक 08.07.25 में लूटे गये मोबाइल सहित दिनांक 09.07.2025 को गिरफतार कर छीने गये मोबाइल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।





