मनोज शर्मा,चंडीगढ़। श्री सिद्ध पीठ श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर,शांतिबन खिज्राबाद में गुरुपूर्णिमा महोत्सव इस वर्ष 10 जुलाई 2025 को बड़ी धूमधाम और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। मंदिर के पीठाधीश्वर एवं संस्थापक, प्रधान , महंत कमल गिरी जी ने बताया कि इस पावन अवसर पर आने वाले सभी भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
महंत जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महोत्सव में भाग लेने के लिए पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। मंदिर परिसर को विशेष रूप से तैयार (सजाया) गया है और भक्तों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं।
गौरतलब है कि गुरुपूर्णिमा का पर्व गुरु के प्रति श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक होता है। श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में हर वर्ष यह पर्व अत्यंत श्रद्धा के साथ मनाया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।
मंदिर समिति ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि वे समय पर पहुंचकर इस आध्यात्मिक आयोजन का लाभ उठाएं और गुरुजी का आशीर्वाद प्राप्त करें।




