हिमाचल प्रदेश

‘गुड स्मार्टियन’ बन बचाई लोगों की जान, प्रशासन ने दिया उचित सम्मान

धर्मशाला, 26 मार्च। सड़क दुर्घटना में घालय लोगों की सही समय में मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले जिला कांगड़ा के पांच लोगों को ‘गुड स्मार्टियन योजना’ के तहत आज बुधवार को जिला प्रशासन व परिवहन विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। डीआरडीए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, एएसपी हितेश लखनपाल व आरटीओ प्रदीप कुमार ने घुग्घर के सुरेश वर्मा, समलोटी के प्रवेश शर्मा, नगरोटा बगवां के मंजीत कुमार तथा धमेटा के सुभाष चंद और सरदार निक्का सिंह को ‘गुड स्मार्टियन’ होने के नाते उनको प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इसके अलावा योजना के तहत पांच हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रत्येक गुड स्मार्टियन के बैंक खाते में परिवहन विभाग द्वारा डाला गया।
बता दें, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से ‘गुड स्मार्टियंस’ नामक योजना आरंभ की गई है। इसमें सड़क दुर्घटना में पीड़ित को हादसे के तुरंत बाद शुरुआती एक घंटे के भीतर (गोल्डन आवर) में अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचाने का प्रयास करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र तथा 5 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की इस योजना का मकसद लोगों को सड़क हादसों में घायलों की मदद करने के लिए प्रेरित करना और दुर्घटना में मृत्यु के मामलों में कमी लाना है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *