राजस्थान

अभियुक्त पर विभिन्न थानो में दर्जनो प्रकरण है दर्ज

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम, आयुक्तालय जयपुर श्री अमित कुमार आई०पी०एस० ने बताया जयपुर शहर में नकबजनी एवं चोरी की बढती वारदातो को मध्य नजर रखते हुए श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ व अति० पुलिस आयुक्त सिटी श्री कुँवर राष्ट्रदीप के द्वारा इन सभी पर असरदार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। गौरतलब है कि अभियुक्त द्वारा थाना वैशाली नगर व शहर के विभिन्न स्थानो पर लगातार हुई व्यवसायिक प्रतिष्ठानो में नकबजनी की वारदातो व दिनांक 29.06.2025 को रात्रि के समय वैशाली सर्किल पर स्थित मंदाकनी साडी शौरूम में हुई नकबजनी की वारदत के मध्यनजर कार्यवाही हेतु श्री अमित कुमार पुलिस उपायुक्त पश्चिम जयपुर द्वारा श्री आलोक सिंघल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के निकट निर्देशन में श्री आलौक गौतम सहायक पुलिस आयुक्त, वैशाली नगर के निकट पर्यवेक्षण में टीम गठित की गई। जिस पर गठित टीम द्वारा जयपुर शहर में हुई नकबजनी एवं चोरी की घटनाओं का डाटा संकलित किया गया। चोरी की वारदातों के सम्बन्ध में आसूचना संकलित की गई। वारदात की सीसीटीवी फटेज खंगाले गये। चोरी की वारदातो के सम्बन्ध में आसुचना संकलित कर प्राप्त सूचना पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए साईबर सेल जिला पश्चिम से प्राप्त तकनिकी इनपुट व आसुचना के आधार पर राकेश सिंह उर्फ रॉकी पुत्र श्री पुरन सिंह जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी गॉव रमैला थाना मंचतावली जिला चम्पावत उत्तराखण्ड हाल खानाबदोश जयपुर की पहचान व डिटेन कर बाद अनुसंधान प्रकरण संख्या 237/2025 धारा 331(4), 305 (ए) बी.एन.एस. अधिनियम 2023 में थाना वैशाली नगर जयपुर में गिरफ्‌तार किया गया व चोरी की रकम बरामद की गई। आरोपी द्वारा जयपुर शहर के विभिन्न स्थानो आगरा रोड पर कपडे का शोरूम, एवं डीसीएम पर भी चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। दिनांक 29.06.2025 को परिवादी श्री किशन जोगानी मालिक दुकान मंदाकनी साडी शौरूम वैशाली सर्किल जयपुर ने एक रिपोर्ट दर्ज करायी कि एक शक्स ने दुकान के छत्त से गेटो का ताला तोडकर ग्राउण्ड फ्‌लोर पर लगे गल्ले का ताला तोडकर 10-12 लाख रूपये की नगदी चुरा ली है। दुकान के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार उक्त वारदात रात्रि 3.00 को की गई है। आदि पर प्रकरण संख्या 237/2025 धारा 331 (4), 305 (ए) बी.एन.एस. अधिनियम 2023 में थाना वैशाली नगर जयपुर दर्ज किया गया। जिस पर गठित टीम द्वारा जयपुर शहर में हुई नकबजनी एवं चोरी की घटनाओ का डाटा संकलित किया गया। चोरी की वारदातो के सम्बन्ध में आसूचना संकलित की गई। वारदात की सीसीटीवी फटेज खंगाले गये। चोरी की वारदातो के सम्बन्ध में आसुचना संकलित कर प्राप्त सूचना पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए साईबर सेल जिला पश्चिम से प्राप्त तकनिकी इनपुट व आसुचना के आधार पर राकेश सिंह उर्फ रॉकी पुत्र श्री पुरन सिंह जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी गाँव रमैला थाना मंथतावली जिला चम्पावत उत्तराखण्ड हाल खाना बदोश जयपुर की पहचान कर डिटेन किया गया।

 

https://www.youtube.com/LokhitExpress

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *