चंडीगढ

*सत्य पाल जैन ने हिंदू धर्म पर पुस्तक का विमोचन किया*

मनोज शर्मा,चंडीगढ़ । चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर सत्य पाल जैन ने आज सेंट जोंस स्कूल चंडीगढ़ के विद्यार्थी कृशांग गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘The Ethos of Hinduism – हिंदू धर्म का लोकाचार’(हिंदू धर्म पर एक पुस्तक) का विमोचन किया।
इस अवसर पर चंडीगढ़ के पूर्व महापौर देवेश मोदगिल भी उपस्थित थे।
कृषांग गुप्ता सेंट जोंस स्कूल चंडीगढ़ में 11वीं कक्षा के विद्यार्थी है और उन्होंने इस पुस्तक में भारतवर्ष में विभिन्न स्थानों पर बड़े हिंदू मंदिरों में जाकर अपने अनुभवों को तथा इन मंदिरों की धार्मिक एवं सामाजिक महत्वता पर लेख लिखे हैं। इनमें प्रमुख तौर पर कामयाख्या देवी मंदिर, सालासर बालाजी मंदिर, जगन्नाथ पुरी मंदिर, खाटु श्याम मंदिर,अमरनाथ मंदिर,वैष्णों देवी मंदिर तथा बदरीनाथ मंदिर शामिल है।
कृशांग गुप्ता ने जैन एवं मोदगिल को बताया कि जब भी वे स्कूल के किसी टूर के संबंध में बाहर जाते थे तो वे वहां के ऐतिहासिक हिंदू मंदिरों के दर्शन भी करने जाते थे तथा उन मंदिरों एवं हिंदू धार्मिक स्थलों का गहराई से अध्ययन करते थे। इसी माध्यम से उन्होंने यह पुस्तक लिखी है।
जैन एवं मोदगिल ने कृशांग गुप्ता के प्रयासों एवं धार्मिक जिज्ञासा की भरपूर प्रशंसा की तथा आशा व्यक्त की कि कृशांग गुप्ता भविष्य में भी ऐसी धार्मिक एवं साहित्यक रचनायें रचित करते रहेंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *