शिक्षा के रंग में रंगा गरियाबंद शाला प्रवेश उत्सव में बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत जनप्रतिनिधियों ने दी शिक्षित राज्य की सौगात
गरियाबंद _स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय परिसर शिक्षा के रंग में रंगा नजर आया यहां जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन हुआ जिसमें स्कूली बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत कर शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया गया कार्यक्रम में सांसद रूपकुमारी चौधरी स्थानीय विधायक रोहित साहू बिंद्रा नवागढ़ विधायक जनक ध्रुव कलेक्टर बीएस उइके भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि शिक्षक और सैकड़ों स्कूली बच्चे उपस्थित रहे नवप्रवेशियों का हुआ भव्य स्वागत कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर और शैक्षणिक सामग्री वितरित कर स्वागत से हुई। पहली कक्षा के नन्हें बच्चों को पाठ्य पुस्तकें दी गईं जबकि कक्षा 6वीं के विद्यार्थियों को गणवेश का वितरण किया गया
सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा 9वीं की छात्राओं को साइकिल वितरित कर बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित किया गया इसके साथ ही जिले में प्रथम स्थान लाने वाले चयनित बच्चों को मंच पर सम्मानित किया गया सांसद रूपकुमारी चौधरी का संबोधन सांसद रूपकुमारी चौधरी ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि शाला प्रवेश उत्सव का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे हर बच्चा स्कूल जाए यह संकल्प शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी से ही हम एक शिक्षित और आत्मनिर्भर राज्य का निर्माण कर सकते हैं शिक्षा ही भविष्य की मजबूत नींव है और ऐसे आयोजनों से ग्रामीण अंचल में शैक्षणिक वातावरण समृद्ध होता है।”
विधायक रोहित साहू का जोशीला उद्बोधन
विधायक रोहित साहू ने अपने संबोधन में प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि शिक्षा बच्चों के जीवन की दिशा तय करती है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है पीएम श्री स्कूल योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और छत्तीसगढ़ सरकार की योजना जैसी पहलें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संस्कार देने का सशक्त माध्यम हैं उन्होंने कहा आज हम शिक्षा को केवल किताबों तक सीमित नहीं रखना चाहते हमारा लक्ष्य है कि बच्चों में नैतिकता अनुशासन और देशभक्ति के संस्कार भी पनपे पालकों से अपील है कि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें और घर पर पढ़ाई में सहयोग करें।
सांस्कृतिक रंगों से सजा मंच
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं उनकी गायन नृत्य और कविता पाठ ने उपस्थित जनों का दिल जीत लिया पूरे परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा जनभागीदारी से बनेगा शिक्षित छत्तीसगढ़ शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से सभी अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि शिक्षा का उजियारा जन-जन तक पहुंचे यह हम सभी की जिम्मेदारी है शासन की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचे ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।





