Uncategorized

अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 02 किलो 40 ग्राम हेरोइन, 530 ग्राम अफीम, 01 ग्लॉक पिस्तौल, 01 देशी पिस्तौल तथा 15000 ड्रग मनी सहित 07 आरोपियों को किया  गिरफ्तार ।

अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 02 किलो 40 ग्राम हेरोइन, 530 ग्राम अफीम, 01 ग्लॉक पिस्तौल, 01 देशी पिस्तौल तथा 15000 ड्रग मनी सहित 07 आरोपियों को किया  गिरफ्तार ।
 मुख्यमंत्री पंजाब के निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान “युद्ध नशे के विरुद्ध” के अंतर्गत  सतिंदर सिंह आईपीएस, डीआईजी. बॉर्डर रेंज, अमृतसर तथा मनिंदर सिंह आईपीएस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अमृतसर ग्रामीण के दिशा-निर्देशों के अनुसार,  आदित्य वारियर कप्तान (जांच) के नेतृत्व में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने विभिन्न मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुलतार सिंह उर्फ ​​घोना, जोधबीर सिंह उर्फ ​​कोहली, बूटा सिंह उर्फ ​​विशाल, करणबीर सिंह उर्फ ​​करण, अर्जन सिंह, विशाल सिंह तथा गुरसेवक सिंह को 02 किलो 40 ग्राम हेरोइन, 530 ग्राम अफीम, 01 ग्लॉक पिस्तौल, 01 देशी पिस्तौल, 15000 ड्रग मनी, एक ब्रेजा गाड़ी, एक स्वराज ट्रैक्टर तथा एक बिना नंबर की स्पलेंडर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। थाना लोपोके के मुख्य अधिकारी को गोपनीय सूचना मिली कि जोधबीर सिंह उर्फ ​​कोहली पुत्र कारज सिंह निवासी गांव वणीके, थाना लोपोके, बूटा सिंह उर्फ ​​विसाल पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव रोड़ावाला, वड्डा, थाना घरिंडा और करणबीर सिंह उर्फ ​​करण पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव वीरम, थाना खालड़ा, जिला तरनतारन तीनों ही हेरोइन व हथियार बेचने के धंधे में संलिप्त हैं। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना लोपोके के मुख्य अधिकारी ने अपनी टीम को उचित जानकारी देकर उक्त आरोपियों को गांव दलके नेहर से 02 किलो 40 ग्राम हेरोइन, एक ग्लॉक पिस्तौल और एक स्वराज ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार किया ।
। इसी प्रकार एक अन्य मामले में थाना ब्यास के मुख्य अधिकारी द्वारा अपनी पुलिस पार्टी की सहायता से गश्त के दौरान गुलतार सिंह उर्फ ​​घोना पुत्र सरबजीत सिंह निवासी बुटाला को दाना मंडी राया के पीछे से 530 ग्राम अफीम, 15000 ड्रग मनी तथा पी.बी.-65-ए.टी.-0078 बरीजा गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया। । इसी कड़ी में थाना जंडियाला के मुख्य अधिकारी ने अपनी पुलिस पार्टी की सहायता से नाकाबंदी के दौरान अर्जन सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी वरिंग सूबा सिंह, थाना गोइंदवाल साहिब, विशाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी गांव मियांविंड, थाना वैरोवाल तथा गुरसेवक सिंह पुत्र जस्सा सिंह निवासी मियांविंड को दाना पानी ढाबा गांव मल्लिया के नजदीक से एक 32 बोर देसी पिस्तौल तथा एक बिना नंबरी स्पलेंडर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *