महराजगंज (एके जायसवाल), बृजमनगंज के आलमाइटी पब्लिक इंटर कालेज के छात्र रहे जावेद अहमद खान के आईएफएस में चयनित होने पर विद्यालय के प्रबन्धक महमूद आलम ने घर जा कर स्वजन को सम्मानित किया।
जावेद अहमद खान का चयन भारतीय वन सेवा (आईएफएस) में हुआ है। यूपीएससी द्वारा जारी परिणाम में जावेद ने 36वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। बृजमनगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत मटिहनवां के टोला बड़िहारी निवासी जावेद अहमद खान पुत्र जमाल अहमद खान का चयन आईएफएस 2024 में हुआ है। जावेद ने हाईस्कूल तक की शिक्षा आलमाइटी पब्लिक इंटर कालेज से प्राप्त की।
जावेद ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, भाई बहनों तथा शिक्षको को दिया। वर्तमान समय में जावेद राजस्थान की एक मल्टीनेशनल कम्पनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।
प्रबंधक महमूद आलम ने कहा ग्रामीण परिवेश के छात्र का देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रशासनिक पद पर पहुंचना क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जावेद आईआईटी में चयनित होने के बाद खुद को रोका नहीं।





