जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमान पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्रीमती तेजस्वनी गौतम (आईपीएस) ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध हथियार रखने, बेचने वाले व बदमाश अपराधियों की धरपकड हेतू चलाये जा रहे आपरेशन ‘आग’ के तहत सभी थानाधिकारियों को कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर कार्यवाही करने हेतू अत्तिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री आशाराम चौधरी आर.पी.एस व सहायक पुलिस आयुक्त गोंधीनगर जयपुर पूर्व श्री नारायण कुमार बाजिया आर.पी.एस के दिशा निर्देशन में धर्मेन्द्र कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना एसएमएसएच जयपुर पूर्व के में नेतृत्व एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा अवैध हथियार रखने व बेचने वालो के विरुद्ध आसूचना संकलन कर सूचनाओ पर कार्यवाही करते हुऐ अवैध रूप से हथियार रखने वालो के खिलाफ थाना एसएमएसएच ईलाके में ट्रोमा अस्पताल के सामने से कार्यवाही करते हुऐ आरोपी तरुण तेजपाल सिंह पुत्र श्री सुखराम महावर जाति कोली उम्र 20 साल निवासी इन्द्ररा कालोनी मोटयुका रोड महुवा पुलिस थाना महवा जिला दौसा हाल किरायादार गोर्वधन नगर लुनियावास खो नागोरियान जयपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व तीन जिन्दा कारतुस बरामद किये गये। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना एसएमएसएच में मुकदमा नं. 68/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी से अन्य व्यक्तियो की सल्पिता के बारे में गहन अनुसंधान जारी है।





