गोरखपुर (एके जायसवाल), सुवालका रिजॉर्ट कोटा राजस्थान मे युवराज सुवालका पत्नी दुर्गेश सुवालका के पुत्र राजेंद्र सुवालका एडवोकेट बहुरानी रवीना सुवालका की गोद भराई के रस्म कार्यक्रम में बहुरानी के पिता चंद्रप्रकाश सुवालका, माता बीना सुवालका, दामाद विक्रम पार्थ बेटी लक्ष्मी सुवालका एडवोकेट, बेटी अनिता सुवालका, कृष्णा सुवालका एडवोकेट बहूरानी के भाई रोहित सुवालका, अंकुश सुवालका एवं रिस्तेदार भी गोद-भराई रस्म के समय मौजूद थे।
इनके अतिरिक्त कोटा के विधायक एवं जनप्रतिनिधियों, कलाल महासभा के अनेक संगठनों के पदाधिकारी गण एवं अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रभारी राजस्थान प्रदेश, गोरखपुर से राष्ट्रीय महासचिव ने भी बधाई संदेश भेजा।
इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या मे स्वजाति बन्धुओं एवं बहनों ने गोद-भराई समारोह में सम्मिलित होकर आशीर्वाद दिया।
उक्त जानकारी युवराज सुवालका राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, राष्ट्रीय कलचुरी कलाल एकता महासभा और महामंत्री हैहय क्षत्रिय कलाल संस्थान सभा कोटा, अध्यक्ष -जिला जूडो संघ कोटा राजस्थान ने दी।





