छत्तीसगढ़

गरियाबंद में स्वच्छता की अलख जगाने हर रविवार जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मिलकर चलाते हैं सफाई अभियान स्वच्छ गरियाबंद का संकल्प नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव की पहल से जागरूक हो रहे नगरवासी

 

गरियाबंद_नगर में स्वच्छता की नई अलख जगाने नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव ने अनुकरणीय पहल की शुरवात की है अब हर रविवार नगर पालिका द्वारा नगर के किसी एक चयनित स्थल में सफाई अभियान चलाया जाता हैं इसमें अध्यक्ष सहित सभी पार्षद पालिका अधिकारी कर्मचारी और आम नागरिक भी शामिल होते है इसी कड़ी में रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव के साथ पूरी टीम ने जिला अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया अध्यक्ष यादव सहित सभी जनप्रतिनिधी हाथ में फावड़ा और झाड़ू लेकर सफाई करते नजर आए टीम ने करीब एक घंटे मेहनत कर अस्पताल परिसर में फैले कचड़े को साफ किया बाउंड्रीवाल से झाड़झुंकुट भी हटाया जिससे यह परिसर फिर से सुंदर और स्वच्छ नजर आने लगा इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि इस अभियान का उद्देश्य नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है ताकि स्वच्छ गरियाबंद का संकल्प साकार हो सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छ गरियाबंद का सपना तभी पूरा होगा जब हर नागरिक इस मुहिम का हिस्सा बनेगा। हम अभियान के माध्यम से नागरिको में स्वच्छता को लेकर जिम्मेदारी का भाव पैदा कर रहे है इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष आसिफ मेमन ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि हर रविवार चलने वाले इस अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष स्वयं भाग लेकर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों को प्रेरित कर रहे हैं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बारी-बारी से सफाई की जा रही है जिससे हर वार्ड स्वच्छता अभियान से जुड़ रहा है इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, पूर्व नपा अध्यक्ष मिलेश्वरी साहू, नगर पालिका के सभापति सुरेंद्र सोनटेके, विष्णु मरकाम, रेणुका साहू, सूरज सिन्हा, पार्षद बिंदु सिन्हा, पुष्पा साहू, सीएमओ गिरीश रामटेके, वरिष्ठ नागरिक हरीश भाई ठक्कर, प्रकाश यादव, विनोद नेताम, परमानंद नेताम, पुष्पा यादव, इंजी अश्वनी वर्मा सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक और पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *