छत्तीसगढ़

गरियाबंद में बनेंगे नालंदा परिसर ऑडिटोरियम और स्विमिंग पुल नए व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स निर्माण और तालाबों का गहरीकरण को भी मिली स्वीकृति  नगर पालिका के विकास में नहीं होगी कमी_विधायक रोहित साहू

गरियाबंद_गरियाबंद नगर पालिका क्षेत्र में विकास की रफ्तार को नई ऊंचाई देने की तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही नगर में ऑडिटोरिय स्विमिंग पुल नालंदा परिसर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स और उद्यान जैसे कई निर्माण होंगे गत दिनों विधायक रोहित साहू की मौजूदगी में हुई सामान्य सभा की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने नगर के विकास के लिए संभावित प्रस्तावित और स्वीकृति योग्य विभिन्न विकास कार्यों और परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी दी अध्यक्ष यादव ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि नगर को सुंदर स्वच्छ सुव्यवस्थित और जनभावनाओं के अनुरूप संवारने रोडमैप तैयार कर लिया गया है शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मदद से योजनाओं को अमल में लाया जाएगा। वार्ड क्रमांक पंद्रह में इंडोर स्टेडियम के पास ऑडिटोरियम और स्विमिंग पुल बनेगा काली मंदिर के पास नालंदा परिसर की स्थापना होगी इससे सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

नगर में स्वरोजगार और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कई स्थानों पर नए व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे पुराने और जर्जर भवनों को हटाकर नए भवनों का निर्माण होगा इससे नगर की संरचना मजबूत होगी और पालिका की आय भी बढ़ेगी बस स्टैंड और अटल बाजार की रिक्त दुकानों की नीलामी की जाएगी पौनी पसारी चबूतरों का आबंटन भी होगा।

छिंद तालाब और नया तालाब का गहरीकरण किया जाएगा दोनों तालाबों के किनारे आकर्षक उद्यान बनाए जाएंगे यह स्थान नगरवासियों के लिए मनोरंजन और विश्राम का केंद्र बनेंगे सड़क चौड़ीकरण के प्रस्ताव भी तैयार हो रहे हैं इससे यातायात व्यवस्था सुधरेगी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

कृषि उपज मंडी के पास नवीन कार्यालय भवन निर्माण पुराने स्वास्थ्य विभाग भवन को कार्यालय और व्यवसायिक परिसर के रूप में उपयोग किया जाएगा मंगल भवन का नवीनीकरण होगा स्पोर्ट्स क्लब को तोड़ा जाएगा अवैध नल कनेक्शन को नियमित किया जाएगा मुक्तिधाम में उद्यान और छिंद तालाब में कुंड का निर्माण होगा सामुदायिक भवन निर्माण का प्रस्ताव भी पास हुआ।

इस दौरान विधायक रोहित साहू ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि गरियाबंद नगर को जिला मुख्यालय के अनुरूप स्मार्ट और सुव्यवस्थित शहर बनाया जाएगा इसके लिए हम पूरी प्रतिबद्धता से काम करेंगे विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होगी नागरिक सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा यहां बनेंगे नए कॉम्प्लेक्स नगर में गायत्री मंदिर के सामने रिक्त भूखंड गौरव पथ मार्ग में गांधी मैदान के पास बस स्टैंड में यात्री प्रतिक्षालय के ऊपर और शुक्रवारी बाजार में बनेंगे शुक्रवारी बाजार अटल बाजार और वार्ड क्रमांक 09 में पुराने कॉम्प्लेक्स हटाकर नए बनाए जाएंगे गांधी कूप स्थित पानी टंकी को तोड़कर भी कॉम्प्लेक्स बनेगा किसान राइस मील के पास मांगलिक भवन सहित व्यवसायिक परिसर का निर्माण होगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *