NDPS ACT के मामले में फरार वांछित आरोपी संजय सांसी व चोरी के मामले में वांछित आरोपी प्रवीण कुमार को किया गिरफ्तार
जयपुर,(सुरेन कुमार सोनी) । श्री आनन्द शर्मा आईपीएस उप महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस थाना जोबनेर ने दिनांक 18.02.2025 को बजरंग कॉलोनी रेनवाल में अवैध मादक पदार्थ गांजा 03.80 ग्राम व स्मैक 6 ग्राम जप्त कर आरोपी संजय सांसी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया था परन्तु आरोपी पुलिस को देखकर मादक पदार्थ से भरे थेले को फेंक कर भाग गया था। दिनांक 08.05.2025 को परिवादी ने नया बाजार जोबनेर में फैंसी स्टोर की दुकान में रखे श्री कृष्ण गोशाला दान-पात्र से दो लड़कों द्वारा करीब 7000 से 8000 रूपये चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस प्रकार एनडीपीएस एक्ट में फरार व चोरी के मामले में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण श्री रजनीश पूनियां आरपीएस के निर्देशन में श्रीमती प्रियंका वैष्णव आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त जोबनेर के निकट सुपरविजन तथा श्री सुहैल उप निरीक्षक थानाधिकारी जोबनेर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी संजय सांसी को व चोरी के मामले में वांछित आरोपी प्रवीण कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।





