जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री आनन्द शर्मा आईपीएस उप महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया था जिसकी पालना में श्री शिवलाल बैरवा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू के निर्देशन में श्री दीपक खण्डेलवाल आरपीएस वृत्ताधिकारी दूदू के सुपरविजन में तथा श्री मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी दूदू के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन की गई तो ग्राम पडासोली में ब्रीफ एण्ड ब्राईट कॉलेज जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक लडका अवैध हथियार लेकर जाने की विश्वसनीय इत्तला प्राप्त हुई जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर एक बाल अपचारी को डिटेन कर कब्जे से एक अवैध टोपीदार बंदूक जप्त की गई तथा बाल अपचारी के खिलाफ अवैध हथियार रखने पर अभियोग संख्या 104/2025 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।





