राजस्थान

भीड भाड व ट्रैफिक बत्ती पर कार से चालक का ध्यान भटकाकर शीशे को नीचे करवाकर मोबाईल आदि की लूट करने वाली अन्तर्राजीय टक-टक गैंग का किया पर्दाफाश

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री करन शर्मा आईपीएस ने बताया कि दिनांक 28.10.2025 को परिवादी द्वारा पुलिस थाना ब्रह्मपुरी पर रिपोर्ट पेश की कि मैं दिनांक 27.10.2025 को सायं कार्यालय से मेरे निवास स्थान जा रहा था। जैसे ही में जलमहल के थोडा सा आगे पहुंचा तो मेरी गाडी एक व्यक्ति ने रूकवाई, जिसने शीशे को ज़ोर से मारा तो मेरे द्वारा कण्डक्टर साईड का शीशा – खोलकर उससे बात की गई इतने में की किसी दूसरे व्यक्ति ने मेरे ड्राईवर साईड़ में जोर से मारा और उसने मुझ पर आक्रमण करने की मुद्रा में शीशा खुलवाने की कोशिश की तो मैंने थोडा शीशा खोलकर उससे पूछा कि क्या बात है तो इस दौराने कण्डक्टर साईड पर जो लडका पहले आया था उसने सीट से मोबाईल उठा लिया और दोनों भाग निकले। मैंने गाडी साईड में लगाई तब तक वे दोनों भाग चुके थे। जयपुर शहर में हो रही उक्त तरीके की वारदातो श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री सचिन मितल आई.पी.एस. एंव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध जयपुर शहर श्री मनीष अग्रवाल आई.पी.एस द्वारा गम्भीरता से लिये हुये उक्त वारदात का खुलासा करने के लिये श्री दुर्ग सिंह राजपुरोहित आरपीएस अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव श्री सुरेन्द्र सिंह राणावत सहायक पुलिस आयुक्त आमेर जयपुर उत्तर के निर्देशन में श्री राजेश गौतम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना ब्रह्मपुरी के नेतृत्व मे श्री जगदीश नारायण उ.नि., श्री मदनलाल सहायक उप निरीक्षक, श्री संजय जाखड हैड कानि.न. 921, कानि उमेशचन्द न. 4876, कानि श्री कानाराम न. 9033, कानि प्रदीप न. 9209, कानि नफेसिंह न. 6038 साईबर एक्सपर्ट टीम से श्री नन्छूराम कानि. 9260 द्वारा पुलिस थाना ट्रासपोर्ट नगर जिला मेरठ युपी से कानि श्री कपिल वर्मा न. 1383, कानि श्री अमित चौहान न. 709 की सहायता से मुल्जिमान को दस्तयाब किया गया। गठित टीम द्वारा जयपुर शहर के करीब 200-250 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज देखकर व तकनीकी सहायता व मुखबीरी तंत्र का उपयोग कर अभियुक्त के आने व जाने का रूट चार्ट तैयार किया जाकर अभियुक्तगण का लगातार पीछा कर दस्तयाब किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *