*नवंबर माह की संक्रांति उत्सव सूरत नगर में मनाई गई।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
**विजय इंद्रदिन्न संक्रांति मंडल के प्रधान गुलशन जैन ने बताया के नवंबर माह की संक्रांति महोत्सव गुजरात की औद्योगिक नगरी सूरत में मनाई गई। इस अवसर पर वर्तमान गच्छाधिपति श्रुतभासकर जैनाचार्य श्री मद विजय धर्मधुरंधर सुरीश्वर जी महाराज ने दीक्षा के महत्व के बारे में बताया एवं इस अवसर पर मुमुक्षु भाई वैभव जी की दीक्षा का शुभ मुहूर्त 19/02/2026 को मुंबई नगर में संपन्न करवाने का मुहूर्त गुरुदेव के श्रीमुख से सुनाया गया हुआ एवं आए हुए सभी भक्तों को संक्रांति नाम सुनाया गया। इस अवसर पर संगीत सम्राट दीपक जैन ने बताया कि संक्रांति महोत्सव में पूरे भारत वर्ष से संकड़ों गुरु भक्तों ने गुरु चरणों में हाजिरी लगाई इस अवसर पर श्री हरजीवन जैन गोराया,रक्षित जैन लोहे वाले पट्टी,नकोदर से श्रेयांस जैन,राजीव जैन एवं जंडियाला श्री संघ के उप प्रधान राजेश जैन,श्री श्वेतांबर जैन युवक मंडल के महामंत्री संक्रांति भगत दीपक जैन,नरेंद्र जैन,महेश जैन जी यमुनानगर एवं अन्य सभी सैकड़ों भक्तों ने संक्रांति का लाभ लिया।*





