सी.एस.टी., आयुक्तालय जयपुर द्वारा भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) लाईन की केबिल चोरी करने वालों के खिलाफ थाना मालवीय नगर जयपुर में कार्यवाही
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस आयुक्त, जयपुर श्री सचिन मित्तल के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशन्स), जयपुर श्री राहुल प्रकाश के निर्देशन में जयपुर शहर में सरकारी विभाग बीएसएनएल की भूमिगत केबिल चोरी करने वालों के खिलाफ क्राइम ब्रांच की सीएसटी द्वारा आसूचना संकलित कर केबिल चोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु श्री अभिजीत सिंह, पुलिस उपायुक्त, अपराध के निकट सुपरविजन एवं नेतृत्व में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम द्वारा केबिल चोरों के विरूद्ध पुलिस थाना मालवीय नगर जयपुर (पूर्व) में संयुक्त कार्यवाही कर शातिर चोर गिरोह के 06 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। परिवादी श्री अंगत सिंह पुत्र श्री रामधन मीणा, निवासी बीएसएनएल कॉलोनी मालवीय नगर जयपुर हाल सब डिविजनल इंजीनियर ने दर्ज कराया कि बीएसएनएल विभाग के द्वारा पूर्व में यूजी केबिल (कॉपर), लाईन डाली गई थी, लेकिन अभी कॉपर केबिल काम में नहीं आ रही है। जिसको उखाड कर निकालने की प्लानिंग की जा रही है जिसका टेन्डर किया जाना है। दिनांक 01.11.2025 को रूट लाईन पैट्रोलिंग के दौरान डी-मार्ट के पास चैक किया तो कॉपर केबिल चोरी होना पाया गया है। उक्त घटना के संबंध में पुलिस थाना मालवीय नगर जयपुर (पूर्व) में मुकदमा नम्बर 364/2025 धारा 303(2), 317 (2) बीएनएस 2023 में दर्ज किया गया था। जयपुर शहर में बीएसएनएल की भूमिगत केबिल निकालकर तांबे को पृथक करके बडे मूल्य पर कबाडियों को बेचने वाले संगठित गिरोह द्वारा घटना कारित की जाने प्राप्त सूचना को विकसित कर अग्रिम कार्यवाही हेतु विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा एक साथ दबिश देते हुए मुल्जिम अब्दुल आसिफ व राजेश लांबा को दस्तयाब किया गया। उक्त दोनों की पूछताछ से सामने आया कि उक्त गिरोह का संचालन अभियुक्त शहादत उर्फ शहजाद द्वारा किया जा रहा है जो घटना के बाद से ही फरार है। विशेष टीम द्वारा मास्टर माईन्ड शहादत शेख को बंगाल पुलिस से समन्वय करते हुए जिला मालदा से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण में अन्य आरोपी नरेश मदानी, राजूराम लख्यानी व दिलशाद अहमद उर्फ छोटू को पुलिस थाना मालवीय नगर व सीएसटी द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों से 723 kg प्लास्टिक केबल आवरण एवं 500 kg कॉपर वायर बरामद किया गया। बरामद कॉपर व स्क्रेप की अनुमानित मूल्य 6 लाख रूपये हैं। उक्त घटना में सम्मिलित अन्य आरोपीगण महेश सिंधी, साहिल अग्रवाल, अज्जू व अन्य की तलाश जारी है।





