अंबाला:अशोक शर्मा।
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित यात्रा का रविवार, 16 नवंबर को जिला अम्बाला के गांव भूरेवाला में भव्य स्वागत किया जाएगा। यात्रा के भव्य स्वागत व अन्य व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों के सहयोग से व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि यात्रा सुव्यवस्थित रूप से निकाली जा सके।
डीसी ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला से शुरू हुई हिंद की चादर यात्रा रायपुररानी से होते हुए 16 नवंबर की दोपहर करीब 12:00 बजे अम्बाला जिला में प्रवेश करेगी। जिला अम्बाला में हिंद की चादर यात्रा भूरेवाला, लाहा, हुसैनी, नारायणगढ, कुल्लडपुर, मियांपुर होते हुए गुरूद्वारा टोका साहिब पहुंचेगी, जहां पर यात्रा का ठहराव होगा।
डीसी ने बताया कि यह यात्रा 17 नवंबर को काला आम्ब, हमीदपुर, लौटों, नारायणगढ, गुरू लादो भवन, अकबपुर, बडागढ, धन्ना भगत (भारापुर), शहजादपुर, सौंतली, बेरपुरा, पटवी, छज्जू माजरा, हंडेसरा, तसीम्बली मोड होते हुए पंजोखरा साहिब गुरूद्वारा में रूकेगी। प्रदेश सरकार द्वारा हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर 18 नवंबर 2025 को अम्बाला छावनी के तोपखाना, जीओसी बंगला, डिफैंस कालोनी गुरूद्वारा साहिब, कलरेहडी, बोह, बब्याल-पावर हाउस रोड, चांदपुरा रोड, रामपुर, सरसेहडी, जगाधरी रोड, महेशनगर, एसडी कालेज, सुभाष पार्क, सिंह सभा गुरूद्वारा साहिब (हरगोलाल रोड), चौडा बाजार, बजाजा बाजार, कसेरा बाजार, गुरू नानक रोड, कबाड़ी बाजार, पंजाबी गुरूद्वारा, विजय रतन चौक, राय मार्किट, गोल चक्कर, डाकखाना जीपीओ, एसडीएम कार्यालय, रेलवे स्टेशन अम्बाला छावनी तथा जीटी रोड से होते हुए गुरूद्वारा श्री पंजोखरा साहिब आकर सम्पन्न होगी।
इसी प्रकार 19 नवम्बर को जनेतपुर, गरनाला, बरनाला, मढौर, बलदेवनगर, जग्गी सिटी सैंटर, जंडली फलाई ओवर, मॉडल टाउन, प्रेमनगर, गलैक्सी चौक, सिविल चौक, अग्रसेन चौक, अनाज मंडी चौक, सैक्टर 8, सैक्टर 9, मलौर कोठी मोड़ सैक्टर 10, सैक्टर 10 गुरूद्वारा साहिब, मानव चौक होते हुए बादशाही बाग गुरूद्वारा साहिब आकर रूकेगी। इसी प्रकार 20 नवम्बर को मानव चौक से दुर्गानगर, नसीरपुर, धुरकडा, बलाना, भडी, अहमा, कुर्बानपुर, इस्माईलपुर, मलौर, भुडंगपुर, दौदपुर, नकटपुर मोड, पंजौला, खुर्चनपुर-लौंटो से नन्यौला रूकेगी।
इसी प्रकार 21 नवम्बर को उदयपुर, रसूलपुर, सेखोपुर, जगोली, खन्ना माजरा, नवी निहारसी, निहारसी, जनसुआ, जनसुई, नग्गल, मटेडी सेखां, भानोखेडी, लडाना, रवालों, बहबलपुर, बेगो माजरा होते हुए गुरूद्वारा श्री लखनौर साहिब रूकेगी। इसी प्रकार 22 नवम्बर को माजरी, गुरूद्वारा श्री मर्दों साहिब, दुराना, शाहपुर, छोडपुर, आदेश अस्पताल, खानपुर, केसरी, साहा नहौनी काल्पी अड्डा, मुलाना, दोसडका होते हुए बराडा आकर रूकेगी। इसके बाद शाहबाद में प्रवेश करेगी।





