जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज IPS ने बताया दिनांक 27.09.2025 को परिवादी थी मनमोहन बैरवा ने एक रिपोर्ट दर्ज करवायी कि मैं कल 97 शिव शक्ति नगर निर्माण नगर में बेलदारी का काम कर रहा था। मेरी मोटरसाईकिल चोरी करके ले गए। चोरी करने का समय 2.20 मिनट पर गाडी नंबर RJ14-KJ-5010 को इंडवाने की कृपा करें। आदि पर प्रकरण संख्या 538/2025 धारा 303 (2) बीएनएस मे दर्ज किया गया। जयपुर शहर में वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरो के विरुध्द कार्यवाही करने के लिए श्री ललित किशोर शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के मार्गदर्शन में श्री योगेश चौधरी सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला के निकट सुपरविजन में थी दलबीरसिंह पु.नि थानाधिकारी पुलिस थाना श्यामनगर के निर्देशन में श्री भंवर सिंह हैड कानि. श्री अजयपाल कानि. एवं पवन कुमार कानि. की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आसूचना एवं तकनीकी आधार पर आरोपी खोगन बर्मन उर्फ राजू को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी से अन्य वारदातो के संबंध में पूछताछ जारी है।





