डिटेनशुदा व्यक्तियों से 131 अवैध गैस सिलेण्डर, 06 मोटर,05 कांटा एवं अन्य रिफलिंग का सामान जब्त
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री राजर्षि राज, आईपीएस, पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय, जयपुर में त्योहारी सीजन पर घरेलू गैस सिलेण्डरों से अवैध रूप से रिहायशी ईलाकों में वाहनों में रिफिलिंग की शिकायत प्राप्त हो रही थी। शिकायतों की तस्दीक व कार्यवाही हेतू जिला जयपुर दक्षिण में रिहायशी ईलाकों में घरेलू गैस सिलेण्डरों की रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही हेतू समस्त थानाधिकारी गणों को निर्देशित किया जाकर पुलिस सर्किल मानसरोवर एवं सोडाला जयपुर (दक्षिण) में श्री ललित शर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर (दक्षिण) के निर्देशन में श्री आदित्य काकडे आईपीएस, सहायक पुलिस आयुक्त, मानसरोवर, श्री सुरेन्द्र सिंह सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू के सुपरवीजन में थानाधिकारी पुलिस थाना पुलिस थाना सागांनेर सदर श्री अनिल जैमिनी पु०नि०, थानाधिकारी पुलिस थाना पत्रकार कॉलोनी श्री मदनलाल कडवासरा पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना श्यामनगर श्री दलबीर सिंह पु०नि०, थानाधिकारी पुलिस थाना मुहाना श्री गुर भुपेन्द्र सिंह पु०नि० एवं लोकेश कुमार हैड कानि0 634 साईबर सेल जयपुर (दक्षिण) की टीम का गठन किया जाकर इस प्रकार की शिकायतों पर कार्यवाही तथा निगरानी की गई। पुलिस थाना पुलिस थाना सांगानेर सदर घरेलू गैस सिलेण्डरों से रिहायशी इलाके में अवैध रूप से भंडारण एवं वाहनों में गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस थाना सागांनेर सदर व रसद विभाग की संयुक्त कार्यवाही। 01 आरोपी दस्तयाब, 54 घरेलु गैस सिलेण्डर बरामद एवं रिफिलिंग का अन्य सामान बरामद किया गया। श्री राजर्षि राज, आई०पी०एस०, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण), जयपुर ने बताया कि दिनांक 06. 10.2025 को पुलिस थाना सांगानेर सदर पर सूचना प्राप्त हुई कि मकान न0 7 लक्ष्मीनगर गोविन्दपुरा सांगानेर जयपुर में अवैध गैस रिफलिंग हो रही है। श्री अनिल जैमिनी पु०नि० थानाधिकारी सांगानेर सदर के निर्देशन में श्री जगदीश एएसआई थाना सांगानेर सदर, श्री राजेन्द्र कानि0 10297 सांगानेर सदर द्वारा उक्त सूचना की तस्दीक करवाई गई तो मकान न० 7 लक्ष्मीनगर गोविन्दपुरा में 54 अवैध घरेलु गैस सिलेण्डर भण्डारण किये हुए मिले जो कि मकान मालिक गिरिराज सिंघल पुत्र श्री रमेश सिंघल उम्र 39 साल निवासी 07 लक्ष्मीनगर गोविन्दपुरा थाना सांगानेर सदर जयपुर द्वारा भण्डारण किये हुए थे। इस पर रसद विभाग के अधिकारियों को सूचित कर मौके पर बुलवाया गया तो उनके द्वारा मौका निरीक्षण कर जांच की गई तो गिर्राज सिंघल द्वारा एक स्थान पर बडी संख्या में घरेलु गैस सिलेण्डर का भण्डारण करना व विक्रय करने के लिये रखना आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानो का उल्लंघन करना पाया गया। जिस पर प्रर्वतन अधिकारी जिला रसद विभाग जयपुर द्वारा उक्त गैस सिलेण्डरों को मौके पर जप्त कर जांच कार्यवाही शुरू की गई। जिला रसद अधिकारी द्वारा बाद जांच अभियुक्त गिरिराज सिंघल पुत्र श्री रमेश सिंघल उम्र 39 साल निवासी 07 लक्ष्मीनगर गोविन्दपुरा थाना सांगानेर सदर जयपुर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने हेतु रिपोर्ट प्रेषित की, जिस पर थाना सांगानेर सदर पर अभियोग संख्या 785/2025 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है।





