राजस्थान

पुलिस थाना सिंधीकैम्प जिला जयपुर पश्चिम की बडी कार्यवाही विभिन्न त्यौहारों के अवसर पर सिंधीकैम्प बस स्टैण्ड पर प्लेटफार्मों व बसों में संदिग्ध अवस्था में घुमते पाये गये नौ शक्सान को किया गया गिरफतार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री हनुमान प्रसाद आईपीएस ने बताया कि जयपुर शहर में विभिन्न त्यौहारों के अवसर पर सामान बैग, मोबाईल, पर्स, चैन, जेबतरासी चोरी इत्यादि आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने व रोकथाम हेतू श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय श्री बीजू जार्ज जोसेफ एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) महोदय आयुक्तालय जयपुर श्री मनीष अग्रवाल द्वारा समस्त अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्तगण व थानाधिकारीगण को विभिन्न त्यौहारों के अवसर पर भीड भाड वाले स्थान बस स्टेण्ड आने जाने वाले यात्रीयों के सामान बैग, मोबाईल, पर्स, चैन, जेबतरासी चोरी इत्यादि वारदातों की रोकथाम व प्रभावी अंकुश लगाने एवं सतत निगरानी रखने हेतू निर्देश दिये गये जिस कम में जिला पश्चिम में श्री आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम एवं श्री धर्मवीर सिहं सहायक पुलिस आयुक्त सदर जयपुर पश्चिम के निकट सुपरविजन में श्री माधो सिहं पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सिंधीकैम्प जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में पुलिस थाना सिंधीकैम्प पर विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दौराने गश्त सतत कडी निगरानी रखते हुये सिंधीकैम्प केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर प्लेटफॉमों व बसों में संदिग्ध अवस्था में घुमते पाये जाने पर शक्सान 1. शरीफ 2. शाहरूख 3. शहजाद 4. किशनलाल 5. करण ठाकुर को धारा 128, 170 बीएनएसएस में गिरफतार किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *