जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री राजर्षि राज IPS पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि दिनांक 08.07.2025 को एक पीडिता ने माननीय न्यायालय में इस्तगासा पेश कर प्रकरण दर्ज करवाया कि कृष्ण कुमार नामक व्यक्ति जो उसका परिचित था, जिसने परिवादिया को आसान मासिक किश्तों पर भूखण्ड दिलवाने का झांसा देकर किश्तो में 1,80,000 रूपये प्राप्त कर लिये। पीडिता ने जब प्लॉट के कागज मांगे तो आरोपी ने उसे कुभा मार्ग स्थित होटल शिवम पैलेस में अपना प्रोपर्टी का कार्यालय होना बताकर अपने पास बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर होटल में शारीरिक सम्बन्ध बनाये और बाद में जब पीडिता ने प्लॉट के कागज मांगे तो आरोपी ने कागज देने से इनकार कर दिया। पीडिता ने जब कागज देने का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसका अश्लील विडियो व फोटो पर अश्लील कमेन्ट लिखकर वायरल कर दिया, इत्यादि पर प्रकरण सख्या 491/2025 धारा 64, 308(2), 351 (1) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं 66 ई आई टी एक्ट 2000 दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करते हुये आरोपी की तलाश की गई मगर आरोपी बार-बार अपनी लाकेशन बदल रहा था। जिसको डिटेन करना पाना असंभव था। आरोपी की गिरफ्तारी आमजन के सहायोग से सुनिश्चित करने हेतु उस पर 10,000 रूपये की ईनाम घोषणा करवाई गई एवं श्री ललित शर्मा अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के सुपरवीजन में श्री सुरेन्द्र सिंह RPS सहायक पुलिस आयुक्त वृत चाकसू, के निर्देशन में श्री सुरेन्द्र कुमार, पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, थाना शिवदासपुरा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आरोपी के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर तकनीकी आधार से व गोपनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त कर आरोपी कृष्ण कुमार सैनी की तलाश करते हुये ईलाका थाना पंचपावली, जिला नागपुर महाराष्ट्र से डिटेन किया गया। आरोपी से अनुसंधान किया जा रहा है।





