जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री करण शर्मा, पुलिस उपायुक्त, जयपुर (उत्तर) ने बताया कि पुलिस बायुक्तालय जयपुर में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर व सीएसटी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक महिला व एक पुरुष के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा व स्मैक बरामद करने में संफलता हासिल की है। उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि श्रीमान पुलिस आयुक्त, जयपुर श्री बीजू जार्ज जोसेफ द्वारा जयपुर शहर में विशेष अभियान आपरेशन क्लीन स्विप अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये चलाया जा रहा है जिसके तहत श्रीमान पुलिस आयुक्, बिजू जार्ज जोसफ के नेतृत्व में पुलिस आयुक्तालय जयपुर से सीएसटी टीम व जिला जयपुर में अभियान के तहत कार्यवाही हेतु बति. पुलिस उपायुक्त जयपुर उतर प्रथम डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त, आमेर श्री भोपाल सिंह भाटी के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री मुकेश कुमार पु.नि. के नेतृत्व मे थाने से थाना जयसिंहपुरा बोर से एक टीम गठित की गई। इसी अभियान के तहत सीएसटी टीम से आवेश कुमार कानि व धर्मी मीणा कानि. व पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए एक महिला काजल बिडावत के कब्जे से अवैध गांजा 03 किलो 250 ग्राम व पुरुष रोहित बिडावत के कब्जे से अवैध स्मैक 31 ग्राम बरामद करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से गांजा व स्मैक खरीद फरोक्त के संबंध में थानाधिकारी आमेर जयपुर द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।





