राजस्थान

प्रकरण दर्ज होने के मात्र 12 घंटे के अन्दर ही नकबजनी की वारदात का खुलासा

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । आनन्द सिंह गुर्जर S/O श्री कालु सिंह गुर्जर उम्र 55 साल जाति गुर्जर निवासी मकान नम्बर 2 शुभम वाटिका नीवु का बाग बासबदनपुरा गलता गेट जयपुर हाल अध्यापक राजकीय बालिका उच्चमाध्यमिक विधालय गालव नगर गणेशपुरी गलता गेट जयपुर ने प्रन्सीपल श्री लालचन्द मीणा की लिखी हुई तहरीर रिपोर्ट थाने पर इस आशय की पेश की कि स्थानिय विधालय में दिनांक 30/8/25 की रात और दिनांक 31/8/25 की रात को कक्षा कक्षो मे लगी LED चोरी हो गयी है कक्षा सं. 10मे LED चोरी हुई थी 30/8/25 की रात और दुसरे ही दिन कक्ष सं. -9 में लगी LED चोरी हो गयी है। दोनो LED का विवरण निम्न प्रकार है (1) स्मार्ट टी वी (LED) कक्षा सं. -9 कम्पनी का नाम TCL LED55P635HSN/SAC- 8528 मॉडल नम्बर JB2C/1245/23-24 सिरियल नम्बर GSTIN /UIN 23BCOPS3100GIZV (2) स्मार्ट टीवी (LED) क्रम में कम्पनी का नाम TCL LED 55P635 मॉडल नम्बर JB2C/1230/23-24 सिरियल नम्बर G /UIN-23BCOPS3100GLZV है। दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नंबर 284/2025 धारा 331 (4), 305 (a) BNS में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भकिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री करन शर्मा आईपीएस के निर्देशानुसार मुल्जिमानों की शीघ्र गिरफ्तारी बावत डॉ. श्री दुर्गसिंह राजपुरोहित अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन में एवं श्री हरि शंकर शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में श्री उदय सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। नकबजनी की वारदात का खुलासा करने तथा मुल्जिमानो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर थी उदय सिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा घटना की गंम्भीरता को देखते हुये मुल्जिमानो की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु गठित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास दर्जनों सीसीटीवी कैमरे चैक किय गये अथक प्रयासों से प्रकरण दर्ज होने के मात्र 12 घंटे के अन्दर वारदात का खुलासा करते हुये मुल्जिम सुभम गंगवाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रकरण में अभियुक्त के साथी मोंटी सिंह तथा गोपी की तलाश जारी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *