जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम)।श्री हनुमान सहाय (IPS) ने बताया की दिनांक 15/08/2025 को परिवादी श्री संदीप कुमावत ने बगरू थाना पर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 14/08/2025 को दोपहर 12 बजे मैं मेरी मोटर साईकिल न. RJ 14 SL 5085 से मीणा मार्केट बगरू गया था मीणा मार्केट में उक्त मोटर साईकिल को दुकान चीप सॉफ्ट कम्प्युटर के सामने खडी करके मैं दुकान के अन्दर चला गया और समय 2.00 पीएम पर वापस बाहर आकर देखा तो मेरी मोटर साईकिल नही मिली कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की गई। जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातो को मध्यनजर रखते हुये माल मुल्जिमान की तलाश हेतु श्री आलोक सिंघल अति. पुलिस
उपायुक्त जयपुर पश्चिम के निर्देशन में श्री हेमेन्द्र शर्मा (RPS) सहायक पुलिस आयुक्त वृत बगरु जयपुर पश्चिम के सुपरविजन में श्री मोतीलाल शर्मा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बगरु जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में श्री विनोद कुमार हैड कानि. 2087, श्री हंसाराम कानि. न. 9041 कानि. मुकेश कुमार न. 10111 की टीम का गठन किया गया। गठीत टीम द्वारा घटना स्थल आस पास सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तथा। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सीसीटीवी कैमरो एवं आसूचना के आधार पर मुल्जिम का रुट मैप तैयार कर मुल्जिम का पिछा कर तकनिकी आधार पर मुल्जिम को नामजद कर मुल्जिम रमेश माली को दस्तयाब कर मुल्जिम के कब्जे से प्रकरण हाजा का माल मशरुका मोटर साइकिल न. RJ 14 SL 5085 को जप्त किया गया। गिरफ्तार शुदा मुल्जिमानो से अनुसंधान जारी है।





