ग्राम धमाणा मे रास्ते के विवाद को लेकर मर्डर करने के मामले मे वांछित पांचवे आरोपी बद्री को किया गिरफ्तार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा डूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 12.08.2025 को परिवादी श्री राहुल पुत्र श्रीराम जाति जाट निवासी धमाणा थाना मौजमाबाद ने जैर ईलाज सीएचसी मौजमाबाद मे पर्चा बयान किया कि मैं तथा मेरे परिवारजन घर पर बैठे हुए थे तभी गोपी डूडी वगैराह नफर 12 ने घर पर आकर लाठी कुल्हाडी, सरिया आदि से मारपीट की जिससे दोराने ईलाज मेरे काका बजरंग की एसएमएस अस्पताल जयपुर मे मृत्यु हो गई है। आदि रिपोर्ट पर पुलिस थाना मौजमाबाद पर प्रकरण सख्या 79/2025 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण मे पूर्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों रामसिंह, हेमराज, रामेश्वर व रामसुख को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य फरार वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू श्री शिवलाल बैरवा व वृत्ताधिकारी दूदू श्री दीपक खण्डेलवाल के सुपरविजन मे तथा थानाधिकारी मौजमाबाद श्री उमराव सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा कडी मेहनत करते हुए दबिश देकर प्रकरण मे फरार वांछित पांचवे आरोपी बद्री निवासी धमाणा थाना मौजमाबाद को डिटेन किया जाकर आरोपी से पूछताछ की तो घटना कारित करना कबूल किया जिस पर आरोपी बद्री को आज दिनांक 16.08.2025 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से अनुसंधान किया जा रहा है। घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी व शेष आरोपियों की तलाशी के भरसक प्रयास किये जा रहे है।





