जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । संजीव नैन (IPS) पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर पूर्व द्वारा जिला जयपुर पूर्व मे दर्ज प्रकरणो मे वांछित व फरार आरोपीयान की धरपक्कड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री आशाराम चौधरी (RPS) अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के निर्देशन में, लक्ष्मी सुथार (RPS) सहायक पुलिस आयुक्त आदर्श नगर जयपुर पूर्व के सुपरविजन मे श्री सतीश भारद्वाज उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जामडोली जिला जयपुर पूर्व, के नेतृत्व मे श्री कृष्ण कुमार कानि. 12253, श्री अनिल कुमार कानि. 9527, श्री अजीत सिह कानि. 12315, की एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिला जयपुर पूर्व मे प्रकरणो में वांछित व फरार आरोपीयान की धरपक्कड हेतु श्रीमान उच्चाधिकारियो के आदेशानुसार वांछित आरोपीयान की तलाश हेतु मुखवीर मानूर कर हुलिये व टीम द्वारा तकनीकी साधनो के माध्यम से तलाश कर प्रकरण संख्या 609/2025 धारा 189(2), 115(2), 126(2), 137(2), 351(3), 352, 74, 96, 64(2) (एम), 65 (1), बीएनएस व 84 जेजे एक्ट एंव 3/4, 5/6 पोक्सो एक्ट मे फरार एंव वांछित श्रीमान पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर पूर्व द्वारा 2000 रूप्ये का घोषित ईनामी आरोपी तेजपाल मीणा पुत्र श्री कालूराम को दस्तयाब कर गिरफतारी हेतु पुलिस थाना कानोता जयपुर पूर्व को सुपुर्द
किया गया।





